#Sultanpur-#व्यापारियों के #उत्पीड़न के संबंध में #प्रदेशमहामंत्री ने #अपरमुख्यअधिकारी #जिलापंचायत से की #मुलाकात।

0 220

- Advertisement -

जिला पंचायत कर्मचारियों द्वारा विभव कर के नाम पर व्यापारियों के उत्पीड़न के संबंध में आज भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री रवींद्र त्रिपाठी ने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत से मुलाकात की तथा विभव कर के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न ना करने की मांग की।
गत दिनों श्री त्रिपाठी के नेतृत्व में व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल श्रीमान जिलाधिकारी महोदय से मिलकर इसकी शिकायत की थी जिस पर जिलाधिकारी महोदय ने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को इस प्रकरण को स्वयं जांच करके तथा विभव कर के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न ना हो तथा उन से अवैध वसूली ना हो ऐसा निर्देश दिया था। जिस के क्रम में आज अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत से व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल मिला इस दौरान व्यापारी नेता रवीन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि जिले के कई बाजारों में भ्रमण के दौरान व्यापारियों ने कहा कि जिला पंचायत के कर्मचारी व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर आते हैं और पहले 2000 5000 की मांग करते हैं रुपए ना देने पर चालान काट कर चले जाते हैं श्री त्रिपाठी ने कहा कि जिला पंचायत कि कर्मचारी पारदर्शी पूर्वक काम करें और छोटे तथा मध्यम श्रेणी के व्यापारियों को विभव जिसका शाब्दिक अर्थ है वैभव कर के नाम पर उन्हें परेशान न किया जाए जिनका वैभव हो उन्हीं लोगों से विभव कर लिया जाए। श्री त्रिपाठी ने कहा कि करोना काल के बाद व्यापारी पूरी तरह टूट चुका है वह अपनी रोजी-रोटी किसी प्रकार से चला रहा है और जिला पंचायत द्वारा उन व्यापारियों से वैभव कर मांगा जा रहा है जिन्हें अपनी रोजी-रोटी चलाना मुश्किल हो रहा है।
श्री त्रिपाठी ने अपर मुख्य अधिकारी से मांग किया कि पहले बाजारों में शिविर लगाकर उन्हें जागरूक किया जाए और उसके बाद जिला पंचायत का लाइसेंस निर्धारित शुल्क पर जारी किया जाए विभव कर के नाम पर छोटे तथा मध्यम श्रेणी के व्यापारियों को परेशान कद आपने किया जाए श्री त्रिपाठी ने कहा कि यदि व्यापारियों का उत्पीड़न बंद नहीं हुआ तो हम व्यापारी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे श्री त्रिपाठी ने कहा कि पहले वार्ता फिर सामंजस्य और उसके बाद भी यह भी हमारी बात नहीं सुनी गई तो संघर्ष होगा। श्री त्रिपाठी ने कहा कि एक ही इलाके में कर वसूली कर्मी15 —15 वर्षों से जमें हैं जबकि नियमानुसार 3वर्षों के बाद इनका कार्य क्षेत्र बदल दिया जाए ।उन्होंने सभी कर्मचारियों के आपस में कार्यक्षेत्र बदलने की भी मांग की। मंडल प्रभारी अयोध्या अलीमुद्दीन व जिला प्रभारी रमेश अग्रहरि ने कहा की तत्काल प्रभाव से कार्यवाही न हुई तो आंदोलन होगा।अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायतहरिओम नारायण व कार्य अधिकारी विनोद कुमार ने व्यापारियों को कार्य वाही का आश्वासन दिया।इस मौके पर नगर उपाध्यक्ष अजय पांडे तहसील उपाध्यक्ष जयसिंह पुर अंबेडकर मिश्र, विरसिंह पुर अध्यक्ष रवींद्र मोदनवाल अजय सोनी आदि रहे।

#Sultanpur-#ग्रामीणस्तर पर प्रत्येक #ग्रामपंचायत व #दूरदराज क्षेत्रों में #डोरटूडोरआजादी के #अमृतमहोत्सव का हो रहा #कार्यक्रम।

- Advertisement -