#Sultanpur-#व्यक्तित्वविकास के लिए #संस्कृतभाषा का अध्ययन जरूरी : नागेश
व्यक्तित्व विकास के लिए संस्कृत भाषा का अध्ययन जरूरी : नागेश
संस्कृत सप्ताह का समापन
सुलतानपुर। संस्कृत भारती के काशी प्रांत के मंत्री नागेश ने आज संस्कृत सप्ताह के समापन कार्यक्रम में विद्यार्थियों को पुरस्कृत करते हुए कहाकि व्यक्तित्व विकास के लिए संस्कृत भाषा का अध्ययन जरूरी हैं।
नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर सुलतानपुर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय विवेकानगर में चल रहे संस्कृत सप्ताह का आज समापन हुआ। इस अवसर पर संस्कृत विषय से संबंधित श्लोक प्रतियोगिता सहित अनेक गतिविधियों में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नागेश जी ने कहाकि इस भाषा को पढ़ने के पहले बहुतो का सवाल होता है कि संस्कृत भाषा क्यो पढ़ें ? इस भाषा के अध्ययन से व्यक्ति का व्यक्तित्व विकास होता है । यह वैज्ञानिक भाषा भी हैं। उन्होंने कहाकि जिस जहाज और मिसाइल की बाते आज होती है वह युगों पहले वेदों में उल्लिखित किए जा चुके है। संस्कृत अध्ययन करने वाला वेद पढ़कर विज्ञान का उत्तम ज्ञाता होता है। आई आई टी कालेजो में कार्यशालाएं चल रही हैं। श्री नागेश जी ने संस्कृत के उत्थान के लिये वर्गों की चर्चा किया और सप्ताह में संस्कृत के अनुरागियों की वैठक का आह्वान किया। विज्ञान को संस्कृत से जोडते हुए विभिन्न विषयों पर चर्चा की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष डा रमाशंकर पांडेय ने कहाकि संस्कृत , संस्कृति और संस्कार से ही व्यक्ति का विकास होता है। उन्होंने वेदों पर प्रकाश डालते हुए अभार ब्यक्त किया।कोषाध्यक्ष श्रीनाथ भार्गव ने भी विद्यार्थियों को सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। अतिथियों का परिचय करते हुए प्रधानाचार्य राम सिंह ने संस्कृत के सम्बर्धन पर विस्तार से प्रकाश डाला। संचालन आचार्य लक्ष्मी नारायण शुक्ल ने प्रस्तावना में भर्तृहरिजी के श्लोक वरं पर्वत दुर्गेषु—- का वाचन करके जीवन मूल्यों पर प्रकाश डाला। आचार्य अशोक जी ने ध्येय मंत्र पढ़कर कार्यक्रम शुरु कराया।
संस्कृत भाषण,गीत,श्लोक मे स्थान प्राप्त करने वाले भैयाओं-बहनों को पुरस्कार मिला और सभी संस्कृत शिक्षकों को प्रमाण पत्र देकर श्री नागेशजी ने सम्मानित किया।
#Sultanpur-#जनपदकीपुलिस द्वारा #नशीलीदवाओं सहित #अभियुक्तगिरफ्तार।