#Sultanpur-लगभग एक #कुंटल #अवैधगोमांस के साथ #तीनअभियुक्त को #पुलिस ने किया #गिरफ्तार।

0 189

- Advertisement -

प्रेस नोट संख्या- 336

दिनांक 12.10.2021 जनपद सुलतानपुर

- Advertisement -

थाना कुड़वार पुलिस द्वारा 03 गोकस अभियुक्तों को 02 अदद अवैध असलहा मय कारतूस, 84 किलो0 अवैध गोमांस व अन्य सामग्री के साथ गिरफ्तार किया गया

श पुलिस अधीक्षक जनपद सुलतानपुर के दिशा निर्देश मे व अपर पुलिस अधीक्षक के मार्ग दर्शन व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व मे अपराध एवं अपराधियो की गिरफ्तारी की परिपेक्ष्य में थाना कुड़वार की पुलिस टीम द्वारा 3 नफर अभियुक्त गण 1.महताब पुत्र अब्दुल सत्तार निवासी ग्राम कोटिया थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर 2. फहीम पुत्र जहीर निवासी ग्राम कोटिया थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर 3. मो0 एजाज पुत्र तेग बहादुर निवासी ग्राम कोटिया थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर को ग्राम कोटिया साकिल मुल्ला की बगिया थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर के पास से समय 10.15 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगणो के पास से दो अदद ठीहा, दो अदद चापड़ व दो अदद चाकू आदि व 84 किलो0 अवैध गोमांस व 01 अदद तमंचा .315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ । जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 395/21 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम बनाम 1.महताब पुत्र अब्दुल सत्तार निवासी ग्राम कोटिया थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर 2. फहीम पुत्र जहीर निवासी ग्राम कोटिया थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर 3. मो0 एजाज पुत्र तेग बहादुर निवासी ग्राम कोटिया थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर आदि व मु0अ0सं0 396/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट से संबन्धित अभि0 फहीम पुत्र जहीर निवासी ग्राम कोटिया थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर के पंजीकृत कर अभियुक्तगणो को मा0 न्यायालय सुलतानपुर रवाना किया गया ।

नाम पता अभियुक्त गण

  1. महताब पुत्र अब्दुल सत्तार निवासी ग्राम कोटिया थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर उम्र 20 वर्ष
  2. फहीम पुत्र जहीर निवासी ग्राम कोटिया थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर उम्र 23 वर्ष
  3. मो0 एजाज पुत्र तेग बहादुर निवासी ग्राम कोटिया थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर उम्र 44 वर्ष ।

गिरफ्तारी का स्थान – ग्राम कोटिया साकिल मुल्ला की बगिया थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर ।

बरामदगी – दो बोरी सील सर्व मोहर जिसमे दो अदद ठीहा, दो अदद चापड़ व दो अदद चाकू आदि व 84 kg अवैध गोमांस व 01 अदद तमंचा 0315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर एक अदद मो0 साइकिल बरामद हुआ ।

गिरफ्तारी करने वाली टीम :-

  1. उ0नि0 सुरेश कुमार
  2. का0 अभिषेक सिंह
  3. का0 सुधीर कुमार
  4. का0 नितीश कुमार
  5. का0 गोविन्द सिंह

#Sultanpur-#सफाईकर्मियों के साथ #सड़क पर निकले -#मंत्रीउपेन्द्रतिवारी, #सिंगलयूजप्लास्टिक को #रिसाइकिल के किया #कलेक्ट।

अपडेट खबरों के लिए kushbhawanpurtimes व kdnews12 को करें सबस्क्राइब।


#Sultanpur-#सफाईकर्मियों के साथ #सड़क पर निकले -#मंत्रीउपेन्द्र तिवारी, सिंगलयूजप्लास्टिक को #रिसाइकिल के किया #कलेक्ट।