#Sultanpur-#बदमाशों के हौसले बुलंद,#दिनदहाड़े #बैंकफ्रेंचायजीसंचालक से #लूटेडेढ़लाख रुपये।
सुल्तानपुर जनपद में सोमवार को बाइक सवार बदमाशों ने बैंक फ्रेंचायजी संचालक से डेढ़ लाख रुपये लूट लिए। इतना ही नही बदमाशों ने उसे डंडों से पीटकर घायल भी कर दिया। ये घटना उस समय हुई जब बैंक फ्रेंचाइजी संचालक बैंक से पैसा निकाल कर फ्रेंचाइजी पर जा रहा था। फिलहाल सूचना पर पुलिस विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है। वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
वीओ- दरअसल कूरेभार के धौरहरा गांव का रहने वाला अनिल यादव जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के मुइली चौराहे पर बैंक फ्रेंचाइजी चलाता है। शनिवार को अनिल बैंक ऑफ बड़ोदा की सिसौड़ा शाखा से डेढ़ लाख रुपये निकाल कर अपनी फ्रेंचाइजी पर जा रहा था। रास्ते मे वो पीढ़ी चौराहे के पास मेंहदिया गांव पहुंचा ही था कि पीछे से बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसके सर पर डंडे से हमला बोल दिया। अचानक हुये हमले से अनिल गिर पड़ा और घायल हो गया। वही बदमाश रुपयों से भरा बैग छीनकर मौके से फरार हो गए। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को इलाज के अस्पताल भिजवाया। वहीं पुलिस मामले की पड़ताल करने में जुट गई है। बाँदा टांडा हाइवे पर बने टोल प्लाजा समेत तमाम स्थानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर बदमाशों को चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है।
#Sultanpur-#बदमाशों के हौसले बुलंद,#दिनदहाड़े #बैंकफ्रेंचायजीसंचालक से #लूटेडेढ़लाख रुपये।
बाईट-अनिल यादव (फ्रेंचाइजी संचालक)
मीडिया सेल
सुल्तानपुर पुलिस ने दी जानकारी
सादर अवगत कराना है कि आज दिनांक 25.10.2021 को थाना जयसिंहपुर क्षेत्रान्तर्गत अनिल कुमार यादव पुत्र रामसमरथ यादव निवासी- धौरहरा, पोस्ट- कूरेभार, थाना- कूरेभार जनपद सुलतानपुर बैंक ऑफ बड़ौदा सेमरी, फ्रेंचाइजी के कार्य हेतु बैंक से 03 लाख रुपये निकाला था। जिसमें से 1.50 लाख रुपये अपने मामा राम नारायण यादव को, जो ग्राम पीढ़ी में बैंकिंग सेवा चलाता है, दे दिया। शेष पैसों को अपने सेन्ट्रल मुइली लेकर जा रहा था कि ग्राम मेंहदिया थाना जयसिंहपुर के पास 03 अज्ञात मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति पीछे से आए और पीड़ित के हाथ में डण्डा मारकर बैग लेकर भाग गए। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक मय पुलिस बल मौजूद है व आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। मौके पर कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।