#Sultanpur-प्रेमीयुगल के आगे #आखिरथकहार कर #परिजनों को #शादी के लिए होना पड़ा रजामंद, #थानापरिसर में पुलिस की मौजूदगी में #शादीसम्पन्न।

0 744

- Advertisement -

सुल्तानपुर जनपद में रविवार को एक आश्चर्यजनक मामला देखने को मिला। जहाँ एक तरफ प्रेमी जोड़ा पुलिस के डर से भागते छुपते रहते है लेकिन यहाँ कुछ उलट ही दिखाई पड़ा । थाना परिसर पुलिस ने युगल जोड़ो की शादी कर नई पहल की शुरुआत की है। जो क्षेत्र के लोगो मे ख़ासा चर्चा का विषय बना रहा।

- Advertisement -

दरअसल ये मामला है सुल्तानपुर जनपद के बल्दीराय थाने का बताया जा रहा है।बल्दीराय थाना पुलिस की पहल पर दो प्रेमी युगल की थाने के समीप बजरंगबली के मंदिर पर शादी करा दी गई।थाना परिसर में हुई शादी की पूरे क्षेत्र में चर्चा हो रही है।बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के नंदौली गांव निवासी संतोष प्रजापति पुत्र शिवराम और ज्योति पुत्री अजय कुमार के बीच पिछले कुछ वर्षों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था।पुलिस ने प्रेमी और प्रेमिका के परिवार के लोगों को थाने बुलाया और दोनों के बीच आपसी सहमति कराई।उसके के बाद दोनों पक्ष शादी के लिए तैयार हो गए।थानाध्यक्ष की मौजूदगी में थाना परिसर स्थित हनुमान मंदिर में प्रेमी युगल का विवाह संपन्न कराया गया।आचार्य सूर्यभान पाण्डेय ने हिंदू-रीति रिवाज से शादी पूर्ण कराई। दो दिनों तक चली पंचायत के बाद थक हार कर दोनों के परिजनों ने शादी की बात पर सहमत जताई और थाने के समीप में स्थित बजरंगबली के मंदिर में दोनों की शादी हुई।


#Sultanpur-प्रेमीयुगल के आगे #आखिरथकहार कर #परिजनों को को #शादी के लिए होना पड़ा राजी, #थानापरिसर में #रस्मसम्पन्न।

बाईट-संतोष प्रजापति (शादी करने वाला युवक)

#सुल्तानपुर-#पुरानीरंजिश में चली गोली,दो #युवकों को #गोलीलगने पर #इलाके में #मचाहड़कंप।

अपडेट ख़बरों के लिए kushbhawanpurtimes ,kdnews12 यूट्यूब चैनल पर करें सब्सक्राइब।


#सुल्तानपुर-#पुरानीरंजिश में चली गोली,दो #युवकों को #गोलीलगने पर #इलाके में #मचाहड़कंप।