#Sultanpur-#नवनिर्वाचितग्रामप्रधानों का एक #दिवसीयप्रशिक्षणकैम्प का हुआ #आयोजन।

0 184

- Advertisement -

नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं ‘‘मिशन शक्ति फेज-3.0 के अन्तर्गत स्वालंबन कैम्प का हुआ आयोजन।

          सुलतानपुर 12 अक्टूबर/नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं ‘‘मिशन शक्ति फेज-3.0 के अन्तर्गत स्वालंबन कैम्प का आयोजन ब्लाॅक-दोस्तपुर जनपद-सुलतानपुर में जिला प्रोबेशन अधिकारी वी0पी0 वर्मा/नोडल अधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न किया गया। उक्त कार्यक्रम में पंचायती राज उत्तर-प्रदेश विभाग के प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं जैसे- मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, रानी लक्ष्मीबाई महिला एंव सम्मान कोष, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड-19/सामान्य एवं निराश्रित महिला पेंशन, योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। 

इस मौके पर रेखा गुप्ता महिला कल्याण अधिकारी, महिला शक्ति केन्द्र, संदीप सिंह सामाजिक कार्यकता, जिला बाल संरक्षण इकाई, ब्लाॅक के सभी अधिकारी/कर्मचारी एवं ब्लाॅक के लगभग सभी महिला एवं पुरूष प्रधान आदि सहित जनसमूह उपस्थित रहें।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -

#Sultanpur-#सफाईकर्मियों के साथ #सड़क पर निकले -#मंत्रीउपेन्द्रतिवारी, #सिंगलयूजप्लास्टिक को #रिसाइकिल के किया #कलेक्ट।

अपडेट खबरों के लिए kushbhawanpurtimes व kdnews12 को करें सबस्क्राइब।


#Sultanpur-#सफाईकर्मियों के साथ #सड़क पर निकले -#मंत्रीउपेन्द्र तिवारी, सिंगलयूजप्लास्टिक को #रिसाइकिल के किया #कलेक्ट।