#Sultanpur-#दुर्गापूजा व #दसहरा को लेकर #कूरेभार थाने पर हुई बैठक,#त्योहार को लेकर दी गई #जानकारी।
कूरेभार सुल्तानपुर
आगामी दुर्गापूजा महोत्सव को लेकर शुक्रवार देर शाम कूरेभार थाना परिसर पर पीस कमेटी की बैठक आहुति की गई।बैठक में थानाध्यक्ष श्री राम पांडये ने दुर्गापूजा समितियों के पदाधिकारी व संभ्रांत लोगों से रूबरू होते हुए क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी ली।इस दौरान दुर्गापूजा को लेकर जारी गाइड लाइन के बिंदुओं से अवगत कराया।उन्होंने कहा कि दुर्गापूजा महोत्सव का पर्व शासन द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार मनाए। कोरोना वायरस का प्रकोप कम जरूर हुआ है लेकिन अभी पूरी तरह से समाप्त नही हुआ है।इसलिये अभी सब लोगों को एहतियात बरतने की अपील की। बैठक में पहुँचे क्षेत्राधिकारी राजा राम चौधरी ने कहा कि आपसी सौहार्द के साथ मिलकर सब पर्व मनाए।यदि पर्व में उपद्रव डालने की कोशिश कोई करता है तो उसको बख्सा नही जाएगा।
#Sultanpur-दुर्गापूजा व दसहरा को लेकर कूरेभार थाने पर हुई बैठक।
इस मौक़े पर उपनिरीक्षक दिनेश राय, श्री राम पांडये,दीवान विनोद पांडये,सेउर चमुरखा प्रधान सूर्यप्रकाश सिंह,सरैया मझौवा पिंकू सिंह,लोकेपुर प्रधान राधेश्याम वर्मा,कड़ियाँवा प्रधान संदीप कुमार,गलिबहा प्रधान ओमप्रकाश, व्यापार मण्डल अध्यक्ष सुरजीत कसौधन,अरुण दूबे,शुभम,पूर्व प्रधान मो.असलम खा, जिला पंचायत प्रतिनिधि प्रांजल सिंह,मूर्ति कलाकार बुधिराम प्रजापति,सहित दर्जनों पूजा समितियों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता,संभ्रांत लोग मौजूद रहे।