#Sultanpur-#जिलासुरक्षासंगठन व #लायंसक्लबमिडटाउन द्वारा #मेलार्थियों के लिए चलाया जा रहा #स्वास्थ्यकैंप।

0 463

- Advertisement -

जिला सुरक्षा संगठन व लायंस क्लब मिडटाउन द्वारा मेलार्थियों के लिए चलाया जा रहा स्वास्थ्य कैंप

कैंप पर मौजूद पदाधिकारी व प्रतिष्ठित चिकित्सकों का पैनल दे रहे अपनी सेवाएं

- Advertisement -

संगठन का निरंतर जारी है सेवा कार्य, लायंस क्लब मिडटाउन भी सेवा में समर्पित
सुल्तानपुर। जिला सुरक्षा संगठन की तरफ से चलाया जा रहा है स्वास्थ्य कैंप। चौक स्थित संगठन के सुरक्षा कैंप व लायंस क्लब के द्वारा मास्क, सैनिटाइजर का वितरण कार्य किया गया। जिस तरह अभी भी कोविड का भय लोगों में देखने को मिल रहा है उस को ध्यान में रखते संगठन के सुरक्षा कैंप पर स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही है । आपको बता दें कि दुर्गा पूजा महोत्सव मे दर्शकों की भीड़ को देखते हुए चौक स्थित कैंप पर सुरक्षा संगठन की तरह से स्वास्थ्य केंद्र चलाया जा रहा। कैंप पर डा0 आतमजीत सिंह, लायंस क्लब अध्यक्ष डॉ0 राजेंद्र कपूर, जिला सुरक्षा संगठन अध्यक्ष सरदार बलदेव सिंह, डॉ0 डीएस मिश्रा, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ0 राजीव श्रीवास्तव, डॉ0 सुधाकर सिंह, प्राचार्य कमला नेहरू संस्थान डॉ0 राधेश्याम सिंह, गभड़िया वार्ड अध्यक्ष मोहम्मद काशिफ, भृगु देव तिवारी, मो0 इलियास आदि लोग मौजूद रहे।