#Sultanpur-#उपजिलाधिकारी के निर्देश पर #फूडइंस्पेक्टर के छापे से #मचीखलबली।

0 452

- Advertisement -

फूड इंस्पेक्टर के छापे से खलबली

सुल्तानपुर।कादीपुर उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी के दिशा निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी कादीपुर द्वारा तहसील कादीपुर में विभिन्न मिठाइयों एवं किराना की दुकानों का निरीक्षण पुलिस बल की मौजूदगी में किया गया।

- Advertisement -

इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश शुक्ला ने सभी दुकानदारों को दीपावली पर्व पर शुद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण खाद पदार्थों का विक्रय करने के लिए निर्देशित किया। ग्राहकों को रंगीन मिठाइयों को न खरीदने तथा ताजी मिठाइयों को ही खरीदने के लिए आग्रह किया ।

निरीक्षण के दौरान खाद्य प्रतिष्ठान अवनीश स्वीट्स कादीपुर की दुकान से 65 लीटर दूध खोया बनाने के लिए रखा मिला।खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने दूध का सैंपल लिया । कादीपुर तहसील तिराहा के पास प्रसिद्ध आजमगढ़ी जलपान गृह दुकान से एक बर्फी का नमूना खराब गुणवत्ता की शंका होने पर नमूना संग्रहित किया गया। वही कुछ दुकानदार सूचना मिलते ही अपनी मिठाई की दुकान बंद कर भाग गए।

#Sultanpur-#शशांकशेखर का #आईएफएस में #चयन।