#Sultanpur-#अमृतमहोत्सव के अन्तर्गत #विधिकसाक्षरता एवं #जागरूकताशिविर का हुआ #आयोजन।

0 189

- Advertisement -

विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा अमृत महोत्सव के अन्तर्गत विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन।

सुलतानपुर 05 अक्टूबर/ मा0 राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार दिनांक 02.10.2021 से 14.11 2021 तक संपूर्ण भारतवर्ष में आजादी का अमृत महोत्सव का आयोजन प्रस्तावित है। उक्त के क्रम में आज 05 अक्टूबर को तहसील एवं जिला मुख्यालय स्तर पर डोर टू डोर आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुलतानपुर में कार्यरत मध्यस्थ आशीष कुमार अग्रवाल नामिका अधिवक्ता, अमित कुमार पाण्डेय, सुभाष चंद, अशोक कुमार शुक्ला एवं पैरा लीगल वालंटियर सतीश कुमार पाण्डेय, इंद्रजीत यादव, अनुज कुमार विश्वकर्मा, श्रीमती श्रद्धांजली झाॅ, वन्दना मिश्रा, योगेश कुमार यादव एवं कृष्ण कुमार उपाध्याय के द्वारा सक्रिय रूप से विधिक साक्षरता एवं जागरूकता के प्रचार प्रसार हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा नालसा द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं से भी अवगत कराया गया व उपस्थित जनसमुदाय को विधिक रूप से जागरूक करते हुए उन्हें उनके अधिकारों से अवगत कराया गया तथा कोविड-19 के संबंध में भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन हेतु सचेत किया गया।

- Advertisement -

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

#सुलतानपुर- #पुरानीपेंशनबहाली को लेकर #राज्यकर्मचारियों ने #कियाप्रदर्शन।

अपडेट खबरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


#सुलतानपुर- #पुरानीपेंशनबहाली को लेकर #राज्यकर्मचारियों ने #कियाप्रदर्शन।

#Sultanpur-#बड़ेबाप के बेटे हो तो #लखनऊसेपूर्वांचल कीतरफ आकरदिखाओ, उठा न लिया तो #किसानकाबेटा नहीं-#हृदयरामवर्मा

अपडेट ख़बरों के लिए kdnews12यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


#Sultanpur-#बड़ेबाप के बेटे हो तो #लखनऊसेपूर्वांचल कीतरफ आकरदिखाओ, उठा न लिया तो #किसानकाबेटा नहीं-#हृदयरामवर्मा