#Sultanpur-17 #किलोमीटर दूर भटक कर लगभग #9वर्षकाबच्चा मिला #यूपी112 को,मिलाया परिवार से।

0 387

- Advertisement -

यूपी 112 सराहनीय कार्य जनपद सुलतानपुर

थाना कूरेभार
पीआरवी 2844
घटनास्थल फूलोरा चौराहा सरैया
घटना का प्रकार एक अज्ञात बच्चा लगभग 9 वर्ष उम्र मिलने की सूचना ।
कृत कार्रवाई पीआरबी 2844 के कर्मचारी गण अपने निर्धारित पॉइंट पर थे। तभी कॉलर द्वारा सूचना दिया कि एक बच्चा मिला है अनजान है जिसकी उम्र लगभग 9 साल होगी पीआरवी कर्मचारी गण मौके पर जाकर बच्चे को अपने संरक्षण में लिया और बच्चे से बात किया तो अपना नाम कार्तिक गुप्ता पुत्र शिव नारायण गुप्ता निवासी लखैचा थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर बताया बच्चे के बताए हुए पते पर ले जाकर उसकी माता के सुपुर्द किया गया बच्चे की मां ने बताया कि हम लोग काफी समय से बच्चे को तलाश कर रहे थे ।बच्चा अपने ननिहाल जाने के लिए निकला था और रास्ता भटक कर लगभग 17 किलोमीटर दूर आ गया था बच्चा बिना बताए घर से निकला था बच्चे को पाकर मां बाप ने पीआरबी का आभार व्यक्त किया व धन्यवाद दिया।

- Advertisement -

पीआरबी स्टाफ
कमांडर उपनिरीक्षक पवन कुमार सिंह
सब कमांडर हेड कांस्टेबल भीमसेन सिंह
पायलट होमगार्ड चालक धीरेंद्र सिंह

#Sultanpur-#कुडवारपुलिस द्वारा #अवैधगांजा के साथ एक #अभियुक्त को किया #गिरफ्तार।