#Sultanpur-10 लीटर अवैधदेशीशराब के साथ #अभियुक्त #गिरफ्तार।
प्रेस नोट संख्या- 337
दिनांक 13.10.2021 जनपद सुलतानपुर
पुलिस अधीक्षक जनपद सुलतानपुर, व अपर पुलिस अधीक्षक व श्रीमान क्षेत्राधिकारी लम्भुआ जनपद सुलतानपुर के द्वारा चलाये जा रहे चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों व वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी, रोकथाम अवैध शराब निर्माण/विक्री व बार्डर सील अभियान के दौरान आज दिनांक 13.10.2021 को समय 12.40 अभि0 1. अजय कुमार पुत्र छोटेलाल रैदास नि0 खानपुर थाना चांदा जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया जिसके पास से 10 लीटर अवैध देशी शराब बरामद हुई जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 325/2021 धारा 60 आबकारी अधि0
पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तारीकर्ता अधिकारी कर्मचारीगणः-
व0उ0नि0 अखिलेश सिंह
उ0नि0 प्रमोद कुमार यादव
का0 दिनेश कुमार
151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना- मोतिगरपुर से 01, थाना करौंदीकला से 01, थाना धम्मौर से 02, थाना अखण्डनगर से 01 थाना दोस्तपुर से 01, थाना जयसिंहपुर से 04, थाना को0नगर से 02 कुल 12 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
#Sultanpur-#अपनादल (एस) की #मासिकबैठक हुई सम्पन्न, #जिलाध्यक्ष ने आगामी तैयारियों पर रणनीति की तय…