#Sultanpur-#प्रदेश से #सपाकाप्रतिनिधिमंडल पहुंचा मिठनेपुर #गांव
प्रदेश से सपा का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा मिठनेपुर गांव
सुल्तानपुर-कुड़वार थानाक्षेत्र के मिठनेपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की हुई मौत के मामले में समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को गांव पहुंचा।यह प्रतिनिधिमंडल समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर हकीकत जानने के लिए गांव मिठनेपुर गाँव पहुंचा। जहां पर प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने मृतक पूर्णमासी निषाद के पिता रामधनी निषाद और माता गंगा देई निषाद से मुलाकात की। पूरे मामले में जानकारी करते हुए उत्तर प्रदेश के प्रमुख महासचिव राज नारायण बिंद और वरिष्ठ सपा नेता बीएम यादव ने हर संभव प्रयास और कानूनी सहयोग का आश्वासन दिया। प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग व एमएलसी राजपाल कश्यप ने कहा कि यूपी में जंगलराज कायम हो गया है। जिसका जीता जागता नजारा आज देखने को मिला। जांच कमेटी में इसौली विधायक अबरार अहमद,पूर्व विधायक सफदर रजा खान,जिलाध्यक्ष पृथ्वीपाल यादव,जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र मौर्य,जिला महासचिव सलाउद्दीन अहमद,इसौली विधानसभा अध्यक्ष स्वामी नाथ यादव रहे शामिल।इस मौके पर पूर्व सांसद ताहिर खान,सपा नेता मिर्जा इसहाक बेग,जिला पंचायत सदस्य राम शंकर यादव ,बृजेश यादव, प्रदेश सचिव विनोद जायसवाल,देवता दीन निषाद,विनोद गौतम, जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र मौर्या,पप्पू रिजवान ,जिला सचिव उमाकांत यादव,पूर्व जिला पंचायत सदस्य बृजेश यादव,दीपक शुक्ला,डी.के यादव ,डॉ सुरेश यादव ,डॉ नरेंद्र यादव, समेत अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।
#Sultanpur-#सीएमअरविंदकेजरीवाल को दोनो #मामलों में मामूली #धाराएँ होने के चलते #कोर्ट से मिली #जमानत।