#Sultanpur-पेड़ो की #अंधाधुंधकटान #पर्यावरण के लिए खतरा -#सीएमओ

0 223

- Advertisement -

पेड़ो की अंधाधुंध कटान पर्यावरण के लिए खतरा -सीएमओ
पेड़ पौधे और वन हमारे जीवन के आधार है । अगर वन ना रहे तो हम नहीं रहेंगे ; यह बात आज मुख्यचिकित्सा अधिकारी डॉ डीके त्रिपाठी जी ने लायंस क्लब सुल्तानपुर मिड टाउन द्वारा आयोजित वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में कही। लायंस क्लब इंटरनेशनल द्वारा चलाये जा रहे पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत आज भादा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लायंस क्लब सुल्तानपुर मिड टाउन द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन डॉ एपी त्रिपाठी के संयोजन में किया गया।*कार्यक्रम के *मुख्य अतिथि मुख्यचिकित्सा अधिकारी डॉ डीके त्रिपाठी जी रहे* ।

क्लब के अध्यक्ष ला0 डॉ राजेन्द्र कपूर ने कहा मानव का जीवन बिना ऑक्सीजन के संभव नही है ।यह ऑक्सीजन हमें शुद्ध और स्वच्छ हवा से ही प्राप्त होती है। ये शुद्ध हवा हमें वृक्ष द्वारा ही प्राप्त होती है। वृक्ष हमारे जीवन का आधार होते हैं। वृक्ष के बिना मानव जीवन का धरती पर कोई अस्तित्व ही नहीं हो सकता। इसलिए हर व्यक्ति को इस अभियान में अपना सहयोग करना चाहिए।
ला0 डॉ डीएस मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि एक वृक्ष दस पुत्रों के समान होता है। इसलिए वृक्ष हमारे जीवन का एक आधार है जो केवल थोड़ा सा पानी और सूर्य की किरणे मांगते हैं। बदले में फल, सब्जी और पेड़ों की मीठी छाव हमें प्रदान करते हैं। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है कि अपने पूरे जीवन में एक वृक्ष तो जरूर लगाएं।
कार्यक्रम में लायंस क्लब के अध्यक्ष ला0 डॉ राजेंद्र कपूर सचिव प्रमोद पुरी ला0 राकेश सिंह पालीवाल डॉक्टर अनिल पांडे डॉ डी एस मिश्रा डा वी पी सिंह डॉ ज्योति सिंह श्रीमती मधु कपूर डॉक्टर ए पी त्रिपाठी लायन प्रीति त्रिपाठी ला अजय श्रीस्वस्तव अंजली श्रीवास्तव सहित क्लब के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।

- Advertisement -

#Sultanpur-#काशीसेअवध #स्केटिंगरैली पूर्ण करने पर ;काशी की बेटी का #नागरिकअभिनंदन।