#Sultanpur/#पुलिस द्वारा तीन #गोकसअभियुक्तों को #अवैधअसलहा के साथ #कियागयागिरफ्तार।
प्रेस नोट संख्या- 332
दिनांक 08.10.2021 जनपद सुलतानपुर
थाना कुड़वार पुलिस द्वारा 03 गोकस अभियुक्तों को 02 अदद अवैध असलहा मय कारतूस, 02 अदद मोटरसाइकिल, 01 राशि गोवंश व अन्य सामग्री के साथ गिरफ्तार किया गया
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद सुलतानपुर के दिशा निर्देश मे व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्ग दर्शन व क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के नेतृत्व मे अपराध एवं अपराधियो की गिरफ्तारी की परिपेक्ष्य में थाना कुड़वार पुलिस टीम द्वारा 3 नफर अभियुक्त गण 1.सुहेल कुरैशी पुत्र जहिर कुरैशी 2. जुनैद कुरैशी पुत्र फुसर्री 3. इम्तियाज अहमद पुत्र अकील अहमद उर्फ बब्बू निवासीगण ग्राम फिरोजपुर कला थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर को अहमद पुत्र रोजई निवासी दुल्लापुर बहद ग्राम दुल्लापुर की बगिया से समय 08.15 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगणो के पास से एक राशि गाय, लकड़ी का ठीहा, चापड़, पालीथीन तथा दो अदद तमंचा व दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ । जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 385/21 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम बनाम1.सुहेल कुरैशी आदि 2 नफर उपरोक्त व मु0अ0सं0 386/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम सुहेल कुरैशी पुत्र जहिर कुरैशी व मु0अ0सं0 387/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम जुनैद कुरैशी पुत्र फुसर्री पंजीकृत किया गया । अभि0गणो को मा0 न्यायालय सुलतानपुर रवाना किया गया ।
नाम पता अभियुक्त गण –
1.सुहेल कुरैशी पुत्र जहिर कुरैशी निवासी ग्राम फिरोजपुर कला थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर
- जुनैद कुरैशी पुत्र फुसर्री निवासी ग्राम फिरोजपुर कला थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर
- इम्तियाज अहमद पुत्र अकील अहमद उर्फ बब्बू निवासी ग्राम फिरोजपुर कला थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर ।
गिरफ्तारी का स्थान –अहमद पुत्र रोजई निवासी दुल्लापुर की बगिया बहद ग्राम दुल्लापुर थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर ।
बरामदगी –
- एक राशि गाय
- लकड़ी का ठीहा
- 01 अदद चापड़ पालीथीन
- दो अदद अवैध तमंचा व दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
- दो अदद मो0साइकिल बरामद हुआ ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम :-
- उ0नि0 श्री चुन्नू लाल
- का0 आजातशत्रु पाण्डेय
- का0 पवन कुमार
- का0 नितीश कुमार
- का0 प्रदीप चौधरी
#Sultanpur-#धम्मौरपुलिस द्वारा दो #अभियुक्तों को 20 लीटर #अवैधकच्चीशराब के साथ किया गया #गिरफ्तार।