#Sultanpur-#पुलिसडायरी से,#जनपद में की गई #कार्यवाही की देखे #रिपोर्ट।
प्रेस नोट संख्या-331
जनपद-सुलतानपुर दिनांक-07.10.2021
पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही–
थाना गोसाईगंज
थाना गोसाईगंज पुलिस द्वारा वारंटी अभियुक्त सुरेंद्र पुत्र प्रहलाद निवासी भरथीपुर 2. विनोद पुत्र वंशराज निवासी नकहा थाना गोसाईगंज जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर संबंधित न्यायालय सुल्तानपुर को भेजा गया।
151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना- कादीपुर से 13, थाना धम्मौर से 01, थाना कूरेभार से 02, थाना बल्दीराय से 02, थाना दोस्तपुर से 01, थाना धनपतगंज से 02, थाना लम्भुआ से 05 कुल 26 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
#Sultanpur-#ट्रस्ट को #लेकरछिड़ीजंग में #अधिवक्ता की #अर्जीपरलूट व #धमकी समेत अन्य #आरोपों में #कोर्टसेमुकदमे का हुआ #आदेश।