#Sultanpur-#पुलिसडायरीसे,#जनपद में हुई #कार्यवाही की देखे #रिपोर्ट।

0 201

- Advertisement -

प्रेस नोट संख्या-346
दिनांक 22/10/2021
जनपद सुलतानपुर

पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में दुष्कर्मी/वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही

- Advertisement -

थाना को0नगर
थाना को0नगर पुलिस द्वारा सतर्कता से अपराध व अपराधियो की रोकथाम में मामूर होकर चेकिंग करते हुये मु0अ0सं0 989/2021 धारा 307/504/506 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्त शेखावत पुत्र शहजाद निवासी म0नं0 1270 घासीगंज थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर को गभड़िया पुल के नीचे से समय 14.05 बजे गिरफ्तार किया गया तथा घटना में प्रयुक्त एक अदद चाकू को अभियुक्त के पास से बरामद किया गया।

थाना को0नगर पुलिस द्वारा सतर्कता से अपराध व अपराधियो की रोकथाम में मामूर होकर चेकिंग करते हुये मु0अ0सं0 0759/21 धारा 376/328/506 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्त सुधीर कुमार गुप्ता पुत्र विनोद कुमार गुप्ता निवासी मकान सं0 1359 दूसरी आटा चक्की मोहल्ला विवेकनगर थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर को मुखबिर की सूचना पर पुलिस लाइन ओवर ब्रिज पराग डेरी के पास से गिरफ्तार किया गया है ।

#सुलतानपुरकीबेटी ने #संभालीजनपद की #कमान,दिन के लिए #छात्रा बनीं #एसपी।

सूबे के #मुख्यमंत्रीयोगीआदित्यनाथ शनिवार को पहुंच रहे हैं #सुल्तानपुर,चल रही हैं तैयारी,कई #योजनाओं को करेगे #उद्घाटन।

अपडेट खबरों के लिए kushbhawanpurtimes व kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


सूबे के #मुख्यमंत्रीयोगीआदित्यनाथ शनिवार को पहुंच रहे हैं #सुल्तानपुर,चल रही हैं तैयारी।