Sultanpur-#डेगूमलेरिया से बचाव के लिए #दवाओं का #छिड़काव दरियापुर #वार्ड में शुरू, अभियान में #एंटीलारवा का कराया जा रहा है #छिड़काव।
डेगू मलेरिया से बचाव को दवाओं का छिड़काव
दरियापुर वार्ड में शुरू हुआ अभियान
एंटी लारवा का कराया छिड़काव
सुल्तानपुर – फाइलेरिया विभाग के इंस्पेक्टर विजय कुमार व दरियापुर के सभासद राजदेव शुक्ला के संयोजन में रविवार को डेंगू , मलेरिया व अन्य मच्छर जनित रोगों से रोकथाम के लिए अभियान चलाकर एंटी लारवा का छिड़काव कराया गया ।
अभियान की शुरुआत करते हुए फाइलेरिया विभाग के अफसर विजय कुमार ने बताया जिले में बढ़ते हुए मच्छर जनित रोगों को लेकर संचारी अभियान चलाया गया है । जिसके तहत पूरे जिले में अभियान चलाकर दवाओं का छिड़काव कराया जा रहा है । शहर की मलिन बस्तियों में विशेष अभियान चला कर जागरूक किया जा रहा है । यहां सभासद राजदेव ने कहा पूरे प्रदेश में बरसात के बाद मच्छर जनित रोगों की बाढ़ आई हुई है । मलेरिया व डेंगू के मच्छरों से लोग बीमार हो रहे हैं ऐसे में वार्ड की जनता को मच्छरों से निजात दिलाने के लिए 2 दिन का अभियान चलाया गया है । वार्ड की सभी नालियों व नालों में एंटी लारवा का छिड़काव कराया गया है । दीपावली के बाद लोगों के घरों के कूलरो में दवा डलवाने का काम किया जाएगा । सभी ने मच्छर जनित रोगों से निजात दिलाने के लिए मोहल्ले वासियों को पत्रक देकर जागरूक किया गया । इस अवसर पर राम भवन , मेराज अहमद , रंजीत कुमार , प्रदीप कुमार गौतम , इश्तियाक अहमद , अब्दुल वाहिद , बनारसी रावत , प्रदीप कौशल आदि रहे ।
#Sultanpur- #सरदारपटेल की #जयंती पर #शिक्षक एवं #छात्रछात्राओं ने लिया संकल्प।