#Sultanpur-#चोरी हुए सामान के साथ #चोर हुआ #गिरफ्तार।
प्रेस नोट संख्या- 346
जनपद सुलतानपुर
दिनांक- 23.10.2021
थाना बंधुआकला द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार किया गया
पुलिस अधीक्षक जनपद सुलतानपुर के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक एव क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के निर्देशानुसार थाना बंधुआ कला जनपद सुलतानपुर के उ0नि0 शैलेन्द्र प्रताप सिंह मय हमराह का0 रोहित कुमार के रवाना शुदा रो0आम तारीखी से गिरफ्तार शुदा 01 नफर वारण्टी उदयराज पुत्र भगवान दीन निवासी ग्राम रामपुर मठा थाना बंधुआ कला जनपद सुलतानपुर व एक अदद एनबीडब्लू सम्बन्धित वाद संख्या 378/07 मु0अ0सं0 106/07 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना मुसाफिर खाना जनपद अमेठी दाखिल किया ।
नाम पता अभियुक्त
- उदयराज पुत्र भगवान दीन निवासी ग्राम रामपुर मठा थाना बंधुआ कला जनपद सुलतानपुर ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम :-
1.उ0नि0 शैलेन्द्र प्रताप सिंह
2.का0 रोहित कुमार
प्रेस नोट संख्या- 346
जनपद सुलतानपुर
दिनांक- 23.10.2021
थाना गोसाईगंज पुलिस द्वारा चोरी के मुकदमे का अनावरण कर अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के आदेशानुसार संदिग्ध व्यक्तियो एवं वांछितो की गिरफ्तारी के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर के कुशल निर्देशन में गोसाईगंज पुलिस द्वारा दिनांक 23.10.2021 को उ0नि0 संजय कुमार यादव मय हमराह देखभाल क्षेत्र व आपरेशन अंकुश व वाहन चेकिंग संदिग्ध व्यक्तियो /वाहनो की चेकिंग महादेवपुर चौराहे पर कर रहा था कि मुखबीर खास ने आकर बताया कि दिनांक को 19/10/21 को ग्राम सैदपुर मे रमेश कुमार मिश्र के यहाँ जो चोरी हुई थी चोरी का सामान लेकर चोरी करने वाला व्यक्ति मिश्रौली चौराहे से महादेवपुर वाली नहर पकड़ कर आ रहा है। मुखबीर की सूचना पर विश्वास कर मै उ0नि0 मय हमराह मुसरागाँव के पास पहुंचा तो सामने से नहर की पटरी पकड़ कर एक व्यक्ति प्लास्टिक की झोले मे कुछ सामान लेकर आता हुआ दिखाई दिया जिसकी तरफ मुखबिर इशारा करते हुए पीछे मुड़ कर चला गया । जिसके पश्चात मै उ0नि0 मय हमराह उस व्यक्ति को घेरकर पकड़ लिया व पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछने पर उसके अपना नाम बृजराज उर्फ झिनकू पुत्र बरखण्डी निवासी थाना मोतिगरपुर सुलतानपुर बताया व हाथ मे लिए प्लास्टिक के झोले के मुह को खोलकर देखा गया तो उसके अन्दर झोले मे 2 अदद साड़ी छापदार , 2 जोड़ी बिछिया, 1 जोड़ी पायल साफेद धातु, 1 अदद आधार कार्ड शनि कुमार मिश्र-598705837855 तथा बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक बचत खाता सं0- 515110100021529 रखा था जिसके सम्बन्ध में मुझ उ0नि0 द्वारा कड़ाई से पुछ ताछ किया गया तो बताया कि साहब मुझे शराब व गांजा पीने की लत है इस लिए मै अपने साथियो के साथ मिलकर दिनांक 19/10/21 को ग्राम सैदपुर थाना गोसाईगंज के रमेश कुमार मिश्रा के यहा से चुराया था । चुराये गये सामान के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 616/2021 धारा 457/380 भादवि पंजीकृत था माल बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 616/2021 मे धारा 411 की बढ़ोत्तरी की गयी पुनः अभि0 उपरोक्त से पुछताछ किया गया तो बतया कि साहब इसके पहले मेरे व मेरे साथियो द्वारा दिनांक 1/10/21 को ग्राम सिरवारा मे मो जसी उर्फ सिद्धू के यहा व दिनांक 13/14.10.21 को ग्राम मिश्रौली थाना गोसाईगंज सुलतानपुर मे सुबेदार सिंह के यहा चोरी किया गया चोरी किये हुए माल के सम्बन्ध मे पुछा गया तो बताया गया कि मेरे व मेरे साथियो द्वारा चुराया हुआ माल बेचकर शराब व गांजा पीने मे खर्च कर दिया गया। दिनांक 1/10/21 को ग्राम सिरवारा मे मो जसी उर्फ सिद्धू के यहा हुई चोरी के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं 587/21 धारा 457.380 व दिनांक 13/14.10.21 को ग्राम मिश्रौली थाना गोसाईगंज सुलतानपुर मे सुबेदार सिंह के यहा चोरी के सम्बन्ध मे मु0अ0सं0 607/21 धारा 380 भा0द0वि0 पंजीकृत है। अभियुक्त बृजराज उर्फ झिनकू पुत्र बरखण्डी निवासी थाना मोतिगरपुर सुलतानपुर बताया को समय 12.30 बजे गिरफ्तार कर अन्तर्गत धारा 457/380/411 भादवि मे माननीय न्यायालय सुलतानपुर को भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता–
बृजराज उर्फ झिनकू पुत्र बरखण्डी निवासी थाना मोतिगरपुर सुलतानपुर बताया
बरामदगी –
- 2 अदद साड़ी छापदार
- 2 जोड़ी बिछिया,
- 1 जोड़ी पायल साफेद धातु,
- 1 अदद आधार कार्ड शनि कुमार मिश्र-598705837855
- बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक बचत खाता सं0- 515110100021529
- 120 रुपया नगद
गिरफ्तारी का स्थान व समयः
मुसरा गाँव के सामने नहर के पटरी के पास थाना गोसाईगंज समय 12.30 बजे
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
1 उ0नि0 श्री संजय कुमार यादव
- का0 अनिल मौर्या