#Sultanpur-#कुडवारपुलिस द्वारा #अवैधगांजा के साथ एक #अभियुक्त को किया #गिरफ्तार।

0 392

- Advertisement -

जनपद-सुलतानपुर दिनांक-04.10.2021
पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में / वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही

नोट संख्या-329*

- Advertisement -

थाना कुडवार पुलिस द्वारा अवैध गांजा के साथ 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया
थाना कुड़वार पुलिस टीम द्वारा एक नफर अभियुक्त इस्तियाक अहमद पुत्र स्व0 अली शेर निवासी ग्राम गुप्पा पाण्डेय का पुरवा मजरे सरैया पूरे विसेन थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर को वहद ग्राम अलीगंज से पश्चिम सरैया पूरे बिसेन गाँव के सामने सड़क पर से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के कब्जे से 01.100 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया जिस सम्बंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 381/21 धारा 8/20 NDPS Act पंजीकृत कर अभियुक्त को मा0 न्यायालय सुलतानपुर भेजा गया ।

नाम पता अभियुक्त – इस्तियाक अहमद पुत्र स्व0 अली शेर निवासी ग्राम गुप्पा पाण्डेय का पुरवा मजरे सरैया पूरे विसेन थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर ।

बरामदगी-01 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा

गिरफ्तारी करने वाली टीम :-

  1. उ0नि0 श्री चन्द्रभान सिंह
    2.अजातशत्रु पाण्डेय

थाना कुडवार
थाना कुडवार पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 379/21 व मु0अ0सं0 380/21 धारा 60 EX Act से सम्बन्धित 02 नफर अभियुक्त गण क्रमशः-1. भोलेनाथ पुत्र सुखलाल निवासी पासी का पुरवा थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर 2. सुरेश कुमार पुत्र राम खेलावन निवासी गण पासी का पुरवा थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर को पासी का पुरवा से गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे से 10-10 लीटर अवैध शराब बरामद की गयी ।

गिरफ्तारी करने वाली टीम :-

  1. का0 नितीश कुमार
    2-का0 शुभम चौधरी 151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
    शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना- हलियापुर से 03, थाना करौदीकलां से 02, थाना कादीपुर से 04 कुल 04 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

#Sultanpur-#लखीमपुर में हुई #मौतपरजगहजगहआंदोलन जारी,#कांग्रेसियों ने #योगी का #फूंकापुतला।

अपडेट ख़बरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


#Sultanpur-#लखीमपुर में हुई #मौतपरजगहजगहआंदोलन जारी,#कांग्रेसियों ने #योगी का #फूंकापुतला।