#Sultanpur-#काशीसेअवध #स्केटिंगरैली पूर्ण करने पर ‘काशी की बेटी’ का #नागरिकअभिनंदन।
काशी से अवध स्केटिंग रैली पूर्ण करने पर ‘काशी की बेटी’ का नागरिक अभिनंदन
• सवा तीन सौ किमी का फासला स्केटिंग के चक्कों पर पूरा किया प्रख्यात कत्थक नृत्यांगना ने
सुल्तानपुर। ‘काशी की बेटी’ के रूप में ख्याति अर्जित कर चुकी विश्वविख्यात कत्थक नृत्यांगना सोनी चौरसिया ने शनिवार को काशी से लखनऊ की सवा तीन सौ किमी की दूरी हाइवे पर स्केटिंग करते हुए पूरी कर ली। उनकी इस उपलब्धि पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सम्मानित किया और आवास पर स्केटिंग टीम के समस्त सदस्यों का अभिनन्दन किया। इसके बाद काशी वापस लौट रही टीम की नेतृत्वकर्ता व सभी सदस्यों का कुशनगरी (सुल्तानपुर) में वरिष्ठ नागरिकों की मौजूदगी में नागरिक अभिनन्दन किया गया।
लगातार १२६ घंटे नृत्य करके गिनीज बुक में रिकार्ड दर्ज कराने वाली प्रख्यात नृत्यांगना सोनी चौरसिया की अगुवाई व वाराणसी रोलर स्केटिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश डोगरा के संयोजन में ३० सदस्यीय स्केटिंग दल दोपहर बाद शहर के पयागीपुर चौराहा पहुंचा। जहां वरिष्ठ नागरिक पूर्व प्रमुख रामशब्द मिश्र की अध्यक्षता व सामाजिक कार्यकर्ता राकेश सिंह पालीवाल के संयोजन में लक्ष्य पूर्ण कर लौटे सभी स्केटर्स का सम्मान किया गया। साथ ही ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ की ब्रांड अम्बेसडर सोनी ने कुशपुरवासियों को बालिका शिक्षा व मिशन शक्ति को लेकर जागरूकता का संदेश दिया। इस अवसर पर शिक्षक नेता रणवीर सिंह, विकास सिंह आदि भी मौजूद रहे।
पालीवाल को दिलाई सोनी ने ग्राहक पंचायत की सदस्यता
काशी की बेटी प्रख्यात कत्थक नृत्यांगना सोनी चौरसिया आरएसएस के विभिन्न प्रकल्पों से भी जुड़ी हुई हैं। वे उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में सक्रिय संघ के आनुषंगिक संगठन अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की प्रांतीय जागरण प्रमुख भी हैं। उन्होंने पयागीपुर स्थित आरएस मॉल में संगठन की स्थानीय इकाई के संयोजक विक्रम सिंह की मौजूदगी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता राकेश सिंह पालीवाल व पत्रकार विजय पांडेय को संगठन की सदस्यता दिलाई।