#Sultanpur-#अस्थायीगोवंशआश्रयस्थल का #डीएम #सीडीओ ने किया #आकस्मिकनिरीक्षण।
जिलाधिकारी ने अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल सौराई, विकास खण्ड भदैयाॅ का किया आकस्मिक निरीक्षण।
सुलतानपुर 07 अक्टूबर/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स द्वारा गुरूवार को अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल सौराई, विकास खण्ड भदैयाॅ का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कुल 433 गोवंश आश्रय स्थल पर संरक्षित पाये गये, जिसमें से 157 नर व 276 मादा संरक्षित पाये गये। जिलाधिकारी द्वारा गोवंश आश्रय स्थल पर लगे टीन शेड की गुणवत्ता की जाॅच की गयी, जो सही पाया गया। पशुचिकित्सा अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी को बताया गया कि प्रतिदिन गोवंश आश्रय स्थल का निरीक्षण/सत्यापन किया जा रहा है तथा आवश्यकतानुसार चिकित्सा आदि की जा रही है।
जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि गोवंश के खान-पान एवं साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए दैनिक सत्यापन/निरीक्षण कर आवश्यक चिकित्सा सुविधा मुहैया कराएं। उन्होंने पशुचिकित्सा अधिकारी एवं सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि गोवंश आश्रय स्थल पर तेजी से बढ़ने वाले छायादार वृक्ष लगवाये जाये।
इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी आशीष कुमार, पशुचिकित्सा अधिकारी भदैयाॅ डाॅ0 बृजभान यादव, सहायक विकास अधिकारी संतोष पाल, ग्राम विकास अधिकारी राजेश सिंह एवं ग्राम प्रधान सहित आदि उपस्थित रहे।
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।
#Sultanpur-#पुलिसडायरी से,#जनपद में की गई #कार्यवाही की देखे #रिपोर्ट।