#Sultanpur-#सीडीओअतुलवत्स के #आकस्मिकनिरीक्षण में मिली खामी,हुई #कार्यवाही।

0 160

- Advertisement -

 सीडीओ अतुल वत्स ने ग्राम पंचायत मदनपुर पनियार, ब्लाक लम्भुआ में मनरेगा योजनान्तर्गत निर्माणाधीन खेल मैदान का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान निर्माण में प्रयोग ली जा रही ईंट का ड्राप टेस्ट किया गया गया, जिसकी गुणवत्ता ठीक प्रतीत हुई। ग्राम पंचायत द्वारा अच्छा कार्य कराया गया है। मनरेगा पार्क के साथ-साथ एक ओपेन जिम स्थापित करने हेतु निर्देशित किया गया।सीडीओ द्वारा जानकारी लेने पर खण्ड विकास अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि मनरेगा पार्क के ट्रैक की कुल लम्बाई 200 मी0 है, जिस पर बच्चे सुबह-शाम दौड़ते है। मनरेगा पार्क में एक स्टोर एवं एक शौचालय भी बनाया गया है। निर्देशित किया गया कि शीघ्रातिशीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण करायें।

वही सीडीओ अतुल वत्स ने ब्लाक प्रतापपुर कमैचा तथा करौंदीकलां में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की गयी, जिसमें विकास कार्यक्रमों की प्रगति अत्यन्त धीमी पायी गयी। दोनो ब्लॉक में पंचायत भवन निर्माण की प्रगति संतोषजनक नही पायी गयी। ग्राम पंचायत शोधनपुर में पंचायत भवन निर्माण में अनियमित्ता पायी गयी, जिसकी ज़िला स्तरीय जाँच के निर्देश दिए गए है। JE RED द्वारा MB करने में त्रुटि की गयी थी, तथा बिना कार्य के MB किया जाना प्रतीत हुआ। महिला मेट एवं अधिकतम परिवार को 100 दिवस का रोज़गार प्रदान करने पर ज़ोर दिया गया।सीडीओ अतुल वत्स द्वारा दो पंचायत सचिव नीरज सिंह तथा अशोक कुमारी को कार्य की जानकारी न होना, cluster के पंचायत भवन पर कार्य बंद होना, लाभार्थी से demand प्राप्त न करना, आवास के अतिरिक्त अन्य कार्य पर जानकारी न होना, हेतु विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान की गयी। ब्लाक करौंदीकला में ग्राम प्रधानगण से जनसंवाद किया गया, जिसमें उन्हें विभिन्न योजनाओं से जागरुक किया गया।

- Advertisement -

#Sultanpur-#डीएमरवीशगुप्ता द्वारा #खरीफफसल धान की स्वयं अपने #हाथोंसेकटिंग कर किया गया #शुभारम्भ।