#Sultanpur- #सरदारपटेल की #जयंती पर #शिक्षक एवं #छात्रछात्राओं ने लिया संकल्प।

0 233

- Advertisement -

सरदार पटेल की जयंती पर शिक्षक एवं छात्र छात्राओं ने लिया संकल्प

सुलतानपुर समाचार – स्थानीय गनपत सहाय पी.जी.कॉलेज सुल्तानपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ^सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती एकता दिवस^ के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर सर्वप्रथम सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सभी स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की शपथ दिलाई गई ।

- Advertisement -

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.जयश नाथ मिश्र ने स्वयंसेवकों को संबोधित किया ।पलक उपाध्याय अंजली सिंह एवं संध्या वरन वाल ने भी पटेल जी की जीवनी एवं उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात सीता कुंड धाम पर उनके द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी कार्यक्रम अधिकारी डॉ गीता त्रिपाठी,डॉ नीलम तिवारी, डॉ.दिनेश चंद्र द्विवेदी,डॉ.अजय कुमार मिश्र,डॉ.सुधा पांडेय,डॉ.एस.पी.मिश्रा एवं ललन चौधरी,अजय प्रताप सिंह,डॉ.दिनकर प्रताप सिंह तथा स्वयंसेवक अंजली सिंह,पलक उपाध्याय,आशू,आदर्श प्रजापति अंकित यादव एवं संध्या बरनवाल आदि उपस्थित रहे।

#Sultanpur-#भाजपा में #लाखोंकार्यकर्ता हैं। एक दो लोगों के जाने का #कोईमतलबनही- #स्टाम्पमंत्री।

अपडेट खबरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


#Sultanpur-#भाजपा में #लाखोंकार्यकर्ता हैं। एक दो लोगों के जाने का #कोईमतलबनही- #स्टाम्पमंत्री