#Sultanpur-#लखीमपुरकीघटना में किसान व बीजेपी कार्यकर्ताओं की भी हुई हैं #मौत,#दोषीकानून के #हत्थेजरूर चढेगे-#मंत्रीस्वामीप्रसादमौर्य
श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को लाभन्वित करने के लिये सूबे के श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या सोमवार को सुल्तानपुर जनपद पहुंचे। इस दौरान उन्होंने हज़ारों लाभार्थियों को करोड़ों की योजनाओं की सौगात दी। वहीं श्रमिको के मेधावी छात्र छात्राओं को साइकिलें भी वितरित की। कार्यक्रम के बाद मीडिया से रूबरू हुये स्वामी प्रसाद मौर्या ने लखीमपुर की घटना पर अफसोस जताया।
V/O- 1 दरअसल नगर के कमला नेहरू सामाजिक विज्ञान एवं संस्थान के प्रबंधक व पूर्व मंत्री विनोद सिंह की अगुवाई में श्रम विभाग द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें श्रम विभाग द्वारा संचालित करीब 18 योजनाओं का लाभ श्रमिकों और उनके परिजनों को दिया जाना था। इसी कार्यक्रम में श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे हुये थे। इस दौरान उन्होंने 3955 लाभर्तियों को करीब 9 करोड़ 39 लाख रुपए की योजनाओं का वितरण किया। इस दौरान श्रमिकों के मेधावी छात्र छात्राओं को साइकिलें भी वितरित की गई। उन्होंने साफ कहा कि जितना कार्य भाजपा सरकार में किया गया है कि उतना आज तक नही किया गया।
#Sultanpur-#लखीमपुरकीघटना में दोनों तरफ से हुई हैं #मौत,#दोषीकानून के #हत्थेजरूर चढेगे-#मंत्रीस्वामीप्रसादमौर्य
बाइट- स्वामी प्रसाद मौर्या-श्रम मंत्री
V/O- 2 वहीं मीडिया से रूबरू हुये श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने लखीमपुर की घटना पर दुःख व्यक्त किया। स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा कि इस घटना में दोनों तरफ से मौत हुई है। हादसे में 4 किसान,4 बीजेपी कार्यकर्ता,एक ड्राइवर और एक पत्रकार की मौत हुई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद घटना की निगरानी कर रहे हैं और इसकी सघनता से जांच के आदेश दिए हैं। स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा दोषी कानून के हत्थे जरूर चढ़ेंगे और उनपर सख्त से सख्य कार्यवाही की जाएगी।
बाइट- स्वामी प्रसाद मौर्या- श्रम मंत्री