#Sultanpur-#बंधुआकलापुलिस ने #चोरी के सामान सहित #बालअपचारीअभियुक्त को किया #गिरफ्तार

0 237

- Advertisement -

प्रेस नोट संख्या- 340

दिनांक 16.10.2021 जनपद सुलतानपुर

- Advertisement -

थाना बंधुआकला पुलिस ने चोरी के सामान सहित बाल अपचारी अभियुक्त को किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक जनपद सुलतानपुर के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशानुसार मु0अ0सं0 143/2021 धारा 457/380/411 भादवि0 थाना बन्धुआकला जनपद सुलतानपुर से सम्बन्धित अभि0 बाल अपचारी रामू पुत्र रामदयाल कोरी निवासी ग्राम पूरे पण्डिंत का पुरवा सीताराम थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर को अलीगंज तिराहे से गिरफ्तार कर कब्जे से दो अदद बोरी मे इलेक्ट्रानिक सामान बरामद किया गया पकड़ा गया। बाल अपचारी काफी शातिर किस्म का ब्यक्ति है जिसको माननीय न्यायालय प्रेषित किया गया ।

नाम पता अभियुक्त 1 -रामू पुत्र रामदयाल कोरी निवासी ग्राम पूरे पण्डिंत का पुरवा सीताराम थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर

बरामदगी

  1. 03 अदद स्पीकर
  2. 03 अदद मोबाइल एण्ड्राइड
  3. 01 अदद मास्टर की
  4. 01 अदद मोबाइल की बैटरी
  5. 101 अदद मोबाइल टेम्पर ग्लास
  6. 01 अदद स्क्रीम गार्ड
  7. अभियुक्त के पास से 170 रु0 नगद *गिरफ्तारी करने वाली टीम* :-
  8. उ0नि0 श्री शैलेन्द्र प्रताप सिंह
  9. हे0का0 रजय पाल वर्मा
  10. का0 रोहित यादव

#सुल्तानपुर- #ऐतिहासिकदुर्गापूजामहोत्सव में #पूजासमितियों पर #बिजलीविभाग ने #कसाशिकंजा,सभी #पूजापंडालों पर #बिजली का #अस्थाई #कनेक्शन लेना #अनिवार्य ?।

अपडेट खबरों के लिए kdnews12 व kushbhawanpurtimes यूटयूब चैनल को करें सब्सक्राइब।

#सुल्तानपुर- #ऐतिहासिकदुर्गापूजामहोत्सव में #पूजासमितियों पर #बिजलीविभाग ने #कसाशिकंजा