#Sultanpur- #बंधुआकलापुलिस ने #अवैधअसलहे सहित तीन #वाहनचोरो को किया #गिरफ्तार।

0 512

- Advertisement -

प्रेस नोट संख्या- 346
जनपद सुलतानपुर
दिनांक- 23.10.2021

थाना बंधुआकला पुलिस ने अवैध असलहे सहित 03 वाहन चोरो को किया गिरफ्तार

- Advertisement -

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद सुलतानपुर के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम मे श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय एवं क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के निर्देशानुसार थाना बंधुआ कला की एक पुलिस टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गई तथा अभिसूचना तंत्र को सक्रिय किया गया ।
अभिसूचना संकलन के दौरान विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से सूचना प्राप्त हुआ कि कि हाईवे पर स्थित राजा ढाबा के पिछे लालता प्रसाद के आम की बाग में तीन चोर मोटर साइकिल के पुर्जे अलग अलग कर रहे है सम्भवत: पुर्जे अलग अलग करके कबाड़ी के यहा बेचेंगे।
इस सूचना पर विश्वास कर थाना बंधुआकला पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए गन्तव्य स्थान पर पहुँचकर हम पुलिस वाले छिपते छिपाते आम के पेड़ के करीब पहुचे हम पुलिस वालो को अचानक देखकर हड़बड़ाये तथा एक व्यक्ति एक झोला लेकर व एक व्यक्ति मोटर साइकिल की खुली हुई दोनो पहियो को लेकर भागने को हुआ तथा एक व्यक्ति मोटर साइकिल पर बैठकर रिंच लेकर भागने को हुआ कि पुलिस ने दोनो तरफ से घेरकर एक बारगी दबिश देकर तीनो लोगों को पकड़ लिया गया । पकड़े गये व्यक्तियो ने अपना नाम 1. रविन्द्र कुमार पुत्र पन्ना लाल निवासी बाबा जी का सगरा थाना बंधुआ कला जनपद सुलतानपुर उम्र 25 वर्ष, 2.बब्लू पुत्र स्व0 शिव बालक वेलदार निवासी बाबा जी का सगरा बंधुआ कला थाना बंधुआ कला जनपद सुलतानपुर उम्र 20 वर्ष, 3. फिरोज अली उर्फ कल्लू पुत्र करम अली निवासी कांशीराम कालोनी ब्लाक नं0 07 कमरा नं0 14 थाना कोतवाली नगर सुलतानपुर। कड़ाई से पूछताछ की गयी तो अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम तीनो लोग मिलकर शहर से मोटर साइकिले चोरी करते है । जिसमें एक मोटर साइकिल सुपर स्प्लेन्डर मेला बाजार सुलतानपुर से व एक मोटर साइकिल हीरो हॉण्डा NXG मुसाफिर खाना जनपद अमेठी से चोरी किया था । हमलोग पुरानी गाड़ी नही बिकने पर गाड़ियो के पुर्जो को अलग अलग कर कबाड़ी के यहां बेच देते है । आज हमलोग दोनो मोटर साइकिलो को खोलकर अलग अलग कर शहर ले जाकर कबाड़ी के यहां बेचने जा रहे थे कि आप लोगों द्वारा हमें पकड़ लिया गया और तमंचा को हमलोग फसने पर डराने धमकाने के लिये रखते है। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 152/21 धारा 411/413 आई0पी0सी0 व अभियुक्त रविन्द्र कुमार उपरोक्त को मु0अ0सं0- 153/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।

बरामदगी

  1. अभियुक्त रविन्द्र कुमार पुत्र पन्ना लाल से (मोटर साइकिल खोलने के औजार) , एक अदद तमंचा नाजायज 12 बोर , एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर,
  2. बब्लू पुत्र स्व0 शिव बालक वेलदार से मोटर साइकिल की दोनो पहिया
  3. फिरोज अली उर्फ कल्लू पुत्र करम अली से हेड़ लाईट, दोनो पिछले शाकर, चैन कवर ब्रेक शू मोटर साइकिल का हब

नाम पता अभियुक्त

  1. रविन्द्र कुमार पुत्र पन्ना लाल निवासी बाबा जी का सगरा थाना बंधुआ कला जनपद सुलतानपुर उम्र 25 वर्ष ।
    2.बब्लू पुत्र स्व0 शिव बालक वेलदार निवासी बाबा जी का सगरा बंधुआ कला थाना बंधुआ कला जनपद सुलतानपुर उम्र 20 वर्ष ।
  2. फिरोज अली उर्फ कल्लू पुत्र करम अली निवासी कांशीराम कालोनी ब्लाक नं0 07 कमरा नं0 14 थाना कोतवाली नगर सुलतानपुर ।

गिरफ्तारी करने वाली टीम :-

  1. उ0नि0 अब्दुल मुईद थाना बंधुआ कला जनपद सुलतानपुर
  2. हे0का0 अजीत कुमार पाण्डेय
  3. का0 मोहन यादव
  4. का0 उत्कर्ष दूबे
  5. का0 सचिन यादव ।