#Sultanpur-#पुलिसडायरी से,#जनपद में हुई #कार्यवाही की देखे #रिपोर्ट।

0 213

- Advertisement -

प्रेस नोट संख्या- 336

दिनांक 12.10.2021 जनपद सुलतानपुर

- Advertisement -

पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही-

थाना-जयसिंहपुर
थाना जयसिंहपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 369/21 धारा 379 /411 भा0द0वि0 से संबंधित वांछित अभियुक्त अशोक शर्मा पुत्र स्वर्गीय मुसाफिर लाल निवासी ग्राम उसरा बाजार थाना बदलापुर जनपद जौनपुर मूल पता ग्राम कटहरी थाना चांदा जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।

  1. थाना जयसिंहपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 318/21 धारा 376/506 भादवि व 3/4 पॉक्सो एक्ट का वांछित अभियुक्त छोटू कोरी उर्फ प्रवेश पुत्र राजू निवासी भोजापुर इमिलिया थाना जयसिंहपुर जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही

शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना- धम्मौर से 08, थाना लम्भुआ से 08, थाना को0नगर से 01, थाना कादीपुर से 02, थाना मोतिगरपुर से 01, थाना कूरेभार से 02 कुल 24 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर में पैदल गश्त कर जनता को दिलाया सुरक्षा का भरोसा

आज दिनांक 12.10.2021 को पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर डॉ विपिन कुमार मिश्र द्वारा आगामी त्यौहार दुर्गा पूजा व बारावफात के दृष्टिगत भारी पुलिस बल के साथ सुल्तानपुर थाना को0नगर शहर का पैदल भ्रमण कर शहर की कानून व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। इस दौरान द्वारा जनता से संवाद स्थापित कर आगामी त्यौहार को मिलजुल कर सकुशल, शांतिपूर्ण व सौहार्द पूर्वक मनाने, अफवाह व झूठी खबरों पर ध्यान न देने और अफवाहों को फैलने से रोकने में पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग करने के साथ कोविड-19 के दृष्टिगत सुरक्षा गाइडलाइंस का पालन करने में आमजनमानस से अपील की गई एवं जनता को पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग मिलने का भरोसा दिलाया गया। आवागमन मार्ग पर बैरिकेटिंग व रुट डायवर्जन के सम्बन्ध में सम्बन्धित आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक, प्र0नि0 को0नगर, यातायात प्रभारी व अन्य अधि0/कर्म0गण मौजूद रहे।

मीडिया सेल
सुलतानपुर पुलिस

#Sultanpur-एक किलो के ऊपर #अवैधगांजा #गोवध #अभियुक्त के पास हुआ #बरामद,#गिरफ्तार।

#Sultanpur-#सफाईकर्मियों के साथ #सड़क पर निकले -#मंत्रीउपेन्द्रतिवारी, #सिंगलयूजप्लास्टिक को #रिसाइकिल के किया #कलेक्ट।

अपडेट खबरों के लिए kushbhawanpurtimes व kdnews12 को करें सबस्क्राइब।


#Sultanpur-#सफाईकर्मियों के साथ #सड़क पर निकले -#मंत्रीउपेन्द्र तिवारी, सिंगलयूजप्लास्टिक को #रिसाइकिल के किया #कलेक्ट।