#Sultanpur-#पुलिसडायरी से,#जनपद में हुई #कार्यवाही की देखे रिपोर्ट।

0 230

- Advertisement -

प्रेस नोट संख्या-350
दिनांक 27.10.2021 जनपद सुलतानपुर

  पुलिस अधीक्षक जनपद सुलतानपुर के दिशा निर्देश व अपर पुलिस अधीक्षक के मार्ग दर्शन व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल निर्देशन मे व थानाध्यक्ष सुनील कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियो पर टीम द्वारा मु0अ0सं0 303/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त H.S. 129A  रोजई उर्फ नूर मोहम्मद उर्फ रोज मोहम्मद पुत्र नान्हू शेख निवासी हाजीपट्टी थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर जो थाना धम्मौर का मजारिया हिस्ट्रीशीटर व पशु तस्कर भी है उसको भांटी जंगल में पंचायत भवन के पास से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय सुलतानपुर रवाना किया गया । 

नाम पता अभियुक्त -1- रोजई उर्फ नूर मोहम्मद उर्फ रोज मोहम्मद पुत्र नान्हू शेख निवासी हाजीपट्टी थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर

- Advertisement -

आपराधिक इतिहासः

  1. मु0अ0सं0 407/14 धारा 3/5/8 गोवध अधिनियम थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर ।
  2. मु0अ0सं0 332/15 धारा 3/5/8 गोवध अधिनियम थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर ।
  3. मु0अ0सं0 196/17 धारा 110जी थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर ।
  4. मु0अ0सं0 303/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर ।

गिरफ्तारी करने वाली टीम :-

  1. उ0नि0 वंशराज सिंह
  2. हे0का0 कैसर अब्बास रिज्वी
  3. का0 अंकुश कुमार
  4. का0 भूपेन्द्र

प्रेस नोट संख्या-350
दिनांक 27.10.2021 जनपद सुलतानपुर

पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही

थाना धनपतगंज
थाना धनपतगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 225/2021 धारा 363/366 भादवि व 16/17 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित बाल अपचारी 1. नीरज यादव पुत्र स्व बालगोविन्द निवासी जज्जौर थाना धनपतगंज जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय सुलतानपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।

गिरफ्तार करने का स्थान– टीकर सिक्सलेन पुल के पास थाना धनपतगंज जनपद सुलतानपुर

पुलिस टीम
1.थानाध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा

  1. उ0नि0 सुरेश कुमार पटेल
    3.का0 सुन्दर सिंह
    4.का0 आजम अली
  2. का0 आसिम मलिक

थाना-दोस्तपुर
थाना दोस्तपुर पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी अभियुक्त प्रेम नारायण पांडे पुत्र रामाआधार पांडे निवासी गंगापुर भूलिया थाना दोस्तपुर जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय सुल्तानपुर भेजा गया।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना- दोस्तपुर से 03, थाना कादीपुर से 02, थाना करौंदीकला से 03, थाना चांदा से 02 कुल 10 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

यूपी 112 सराहनीय कार्य जनपद सुल्तानपुर

थाना -धम्मौर
दिनांक– 26/10/2021
घटनास्थल– दादूपट्टी
घटना का प्रकार गाड़ी के एक्सीडेंट होने की सूचना
कृत कार्यवाही पीआरवी 2809 अपने निर्धारित पॉइंट पर मौजूद थी तभी कॉलर करणवीर शर्मा ने सूचना दिया कि हम लखनऊ से वाराणसी जा रहे थे कि मेरी गाड़ी गड्ढे में गिर गई है । सूचना प्राप्त होते ही पीआरवी कर्मचारी गण मौके पर जाकर देखा कि हाईवे से गाड़ी नीचे उतर गई थी । पीआरबी स्टाफ द्वारा टोचन करा कर गाड़ी को बाहर निकाला गया तथा गंतव्य के लिए रवाना किया गया।पीआरवी स्टाफ को बहुत धन्यवाद दिया व आभार व्यक्त किया।
प्रभारी निरीक्षक यूपी 112 जनपद सुल्तानपुर
पीआरबी स्टाफ
कमांडर उप निरीक्षक ओमप्रकाश
सब कमांडर हेड कांस्टेबल राकेश उपाध्याय
पायलट का0 सुनील सिंह

#Sultanpur-#डीएम #सीडीओ द्वारा #क्रैस-क्राॅपनींबू व #मेहंदी का #पौधरोपण कर किया गया #शुभारम्भ।