#Sultanpur-#धम्मौरपुलिस द्वारा दो #अभियुक्तों को 20 लीटर #अवैधकच्चीशराब के साथ किया गया #गिरफ्तार

0 203

- Advertisement -

प्रेस नोट संख्या- 332

दिनांक 08.10.2021 जनपद सुलतानपुर

- Advertisement -

थाना धम्मौर पुलिस द्वारा 02 नफर अभियुक्तों को 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया

पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद सुलतानपुर के दिशा निर्देश व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्ग दर्शन व क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के कुशल निर्देशन मे व थानाध्यक्ष धम्मौर सुनील कुमार पाण्डेय महोदय के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियो पर नियंत्रण व चेकिंग संदिग्ध व्यक्तियों के दौरान 1. सहाबुद्दीन पुत्र गुलशेर निवासी छरौली थाना धम्मौर सुलतानपुर के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ पहलवान वीर बाबा छरौली के पास से गिरफ्तार कर मु0अ0सं0 286/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम व 2. राजू कश्यप पुत्र बृजलाल कश्यप निवासी सनहा थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ नूरपुर मामपुर प्राथमिक विद्यालय के पास से गिरफ्तार कर दिनांक 08.10.2021 को मु0अ0सं0 287/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया तथा सम्बन्धित अभियुक्त को चालान कर मा0 न्यायालय सुलतानपुर रवाना किया गया ।
नाम पता अभियुक्त गण

  1. अभि0 सहाबुद्दीन पुत्र गुलशेर निवासी छरौली थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर
  2. राजू कश्यप पुत्र बृजलाल कश्यप निवासी सनहा थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी

बरामदगी– 10-10 लीटर अवैध कच्ची शराब ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम :-

  1. उ0नि0 श्री सन्त कुमार सिंह
  2. उ0नि0 श्री विकास गौतम
  3. हे0का0 जमशेद खान
  4. का0 लोकेन्द्र कुमार

#Sultanpur-#व्यापारियों के #उत्पीड़न के संबंध में #प्रदेशमहामंत्री ने #अपरमुख्यअधिकारी #जिलापंचायत से की #मुलाकात।