Sultanpur-#कूरेभारपुलिस की #बड़ीकार्यवाही,देखे क्या था #पूरामामला।

0 287

- Advertisement -

प्रेस नोट संख्या -352
दि0 29.10.2021 जनपद सुलतानपुर

पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही

- Advertisement -

थाना कूरेभार
थाना कूरेभार पुलिस द्वारा मु0अ0सं 357/21 धारा 60 Ex Act से सम्बन्धित 01 नफर अभियुक्त 1. अजय कुमार पुत्र तुलसीराम निवासी ग्राम भाऊपुर थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या घटनास्थल रेलवे क्रासिंग के पास बहद ग्राम पटना थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता अभियुक्त :–
अजय कुमार पुत्र तुलसीराम निवासी ग्राम भाऊपुर थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या

गिरफ्तार करने वाले अधि0/कर्म0गण

  1. उ0नि0 श्रीराम मिश्र
  2. का0सुनील पटेल
  3. रि0का0अजय वाजपेयी

बरामद
05 लीटर अवैध कच्ची शराब

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना- मोतिगरपुर से 01, थाना कुड़वार से 07, थाना कूरेभार से 02, थाना करौंदीकला से 03, थाना को0देहात से 05, थाना चांदा से 02, थाना कादीपुर से 02, थाना दोस्तपुर से 06, थाना धम्मौर से 02 कुल 30 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

प्रेस नोट संख्या -352
दि0 29.10.2021 जनपद सुलतानपुर

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक के मार्ग दर्शन व क्षेत्राधिकारी बल्दीराय के नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान के तहत अपराध व अपराधियों की गिरफ्तारी के परिपेक्ष्य में थाना कूरेभार पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 325/21 धारा 147/148/149/323/307 भा0द0वि0 से सम्बन्धित 01 नफर अभियुक्त 1. इन्द्रपाल सिंह पुत्र हनुमान सिंह निवासी ग्राम इटवा मलनापुर थाना कूरेभार सुलतानपुर सम्बन्धित ग्राम इटवामलनापुर थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर से गिरफ्तार किया गया ।
नाम पता अभियुक्त :–

  1. इन्द्रपाल सिंह पुत्र हनुमान सिंह निवासी ग्राम इटवा मलनापुर थाना कूरेभार सुलतानपुर

गिरफ्तार करने वाले अधि0/कर्म0गण

  1. उ0नि0 जीतलाल सरोज
  2. का0अजीम अहमद
  3. रि0का0 राम कुमार पाल

#Sultanpur/#गोमतीमित्रों ने किया #लावारिसव्यक्ति का #दाहसंस्कार,निभाया धर्म।