#सुल्तानपुर-#मुख्यमंत्रीआरोग्यमेले में 2373 #गरीबमरीजों को मिला #चिकित्सालाभ -#सीएमओ।
जनपद में आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में 2373 गरीब मरीजों को मिला चिकित्सा लाभ -सीएमओ।
जनपद में हर गरीब मरीज का जरिया बना मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला।
सुलतानपुर 03 अक्टूबर/ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० डी०के० त्रिपाठी ने अवगत कराया कि रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य आयोजित किया गया, जिसमें स्वास्थ्य सेवाओ में इलाज, जांच, कोविड-19 जांच व संबंधित जानकारी तथा गोल्डन कार्ड बांटे जाने से यह मेला काफी लोकप्रिय रहा। सीएमओ ने पीएचसी दूबेपुर, का निरीक्षण कर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले की व्यवस्थाओं तथा उपचार आदि की जानकारी प्राप्त की।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० त्रिपाठी ने बताया कि 03 अक्टूबर को जनपद में समस्त सीएचसी/पीएचसी में आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में 94 चिकित्सक, 426 पैरामेडिक ने योगदान दिया, जिससे 2373 लाभार्थी को लाभ प्राप्त हुआ, जिनमें 989 पुरुष, 1076 महिला, 308 बच्चों को चिकित्सा व्यवस्था दी गई तथा 59 गोल्डन कार्ड, 995 कोविड स्क्रीनिंग व 228 आर0टी0पी0सी0आर0 जांच की गयी।
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।
#Sultanpur-#काशीसेअवध #स्केटिंगरैली पूर्ण करने पर ;काशी की बेटी का #नागरिकअभिनंदन।
#Sultanpur-पेड़ो की #अंधाधुंधकटान #पर्यावरण के लिए खतरा -#सीएमओ