#सुल्तानपुर-#उपकृषिनिदेशक, कार्यालय का सीडीओ अतुल वत्स ने हाल देख हुए सख्त।

0 233

- Advertisement -

लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ सीडीओ सख्त, स्पष्टीकरण तलब

सुल्तानपुर : उप कृषि निदेशक, सुलतानपुर कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। कृषि भवन के परिसर का बाउण्ड्रीवाल निर्माण कर सुरक्षित कराने की आवश्यकता है। चूँकि यह परिसम्पत्ति ग्रामीण परिक्षेत्र में आती है अतः इसकी अभिरक्षा ग्राम पंचायत एवं क्षेत्र पंचायत से की जा सकती है। खण्ड विकास अधिकारी दूबेपुर को निर्देशित किया जाता है कि स्थलीय निरीक्षण कर उक्त के निर्माण हेतु कार्ययोजना में सम्मिलित करें। कार्यालय का रख-रखाव व साफ-सफाई ठीक नही थी। कार्यालय में कई प्रपत्र इधर-उधर रखे गये थे, जिनकी वीडिंग कराने की आवश्यकता है। निर्देशित किया गया कि कार्यालय की नियमित रूप से साफ-सफाई करायें एवं अभिलेखों का नियमानुसार वीडिंग कराकर सुव्यवस्थित करायें।
 कृषि भवन परिसर के निकट उ0प्र0 भूमि सुधार निगम, कार्यालय स्थित है। निरीक्षण के दौरान उक्त कार्यालय में ताला बन्द पाया गया। पूछने पर अवगत कराया गया कि उक्त कार्यालय में योजनायें संचालित न होने के कारण कार्यालय बन्द है।
 निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया गया। उक्त कार्यालय में कुल 14 कर्मचारी कार्यरत है, जिसमें श्री उमेश चन्द्र, अवर अभियन्ता तथा श्री लव कुमार सिंह, प्रधान सहायक बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित है तथा शेष कर्मचारी उपस्थित पाये गये। उप निदेशक कृषि को निर्देशित किया गया कि उपरोक्त अनुपस्थित कर्मचारियों का स्पष्टीकरण प्राप्त कर अपनी आख्या सहित प्रेषित करें। प्रधान सहायक, श्री जय प्रकाश सिंह अपने पटल पर खाली बैठे थे, कोई कार्य नही किया जा रहा था। पूछने पर इनके द्वारा अवगत कराया गया कि ये बीज ग्राम योजना एवं चिकित्सा प्रतिपूर्ति बिल का कार्य सम्पादित करते है। योजना के बारे में पूछने पर इनके द्वारा कोई सन्तोषजनक उत्तर नही दिया जा सका और न ही वर्तमान में योजना के संचालन व आच्छादन की कोई जानकारी दी जा सकी। इनके कार्य आवंटन से भी यह स्पष्ट है कि यें केवल समय व्यतीत कर रहें है, क्योंकि इन्हें पद के अनुकूल कार्यभार नही दिया गया है, जो कार्य आवंटित है, को इसके बारे में भी समुचित जानकारी नही रखते है। उप निदेशक कृषि को निर्देशित किया जाता है कि इनके कार्य व्यवहार का आकलन कर अधोहस्ताक्षरी को आख्या प्रस्तुत करें।
 कार्यालय में 01 लेखाकार, 02 प्रधान सहायक, 01 वरिष्ठ सहायक व 03 कनिष्ठ सहायक कार्यरत है। इस कार्यालय में कुल 53 प्राविधिक सहायक ग्रुप सी कार्यरत है तथा 17 की नई नियुक्ति हुई है। नये नियुक्त प्राविधिक सहायक ग्रुप सी को अभी नियुक्ति पत्र प्राप्त नही है तथा ब्लाक का आवंटन नही हुआ है, वे स्टेनो कक्ष में उपस्थिति ही लगा रहें है। निर्देशित किया जाता है कि शासन द्वारा नियुक्ति किये जाने तक इन्हें उप निदेशक कार्यालय में प्रत्येक पटल के साथ सम्बद्ध किया जाये ताकि ये कार्यालय के कार्य से परिचित हो तथा शेष प्राविधिक सहायकों को शासन की शीर्ष प्राथमिकता की योजना PM-KISAN में संशोधन हेतु अपनी सेवा दें।
 कृषि विभाग में NFMS के consultents में से कोई उपस्थित नही पाया गया। मांगे जाने पर भ्रमण पजिका नही उपलब्ध करायी जा सकी।
 आकस्मिक अवकाश पंजिका के अवलोकनोपरान्त पाया गया कि उक्त पंजिका अद्यावधिक नही है। निर्देशित किया गया कि यथाशीघ्र आकस्मिक अवकाश पंजिका अद्यावधिक करें। इसके अतिरिक्त उप निदेशक कृषि कार्यालय में संचालित योजनाओं की समीक्षा की गयी।
 वर्तमान वित्तीय वर्ष 2021-22 में पारदर्शी किसान सेवा योजना के अन्तर्गत www.upagriculture.com पोर्टल पर किसानों द्वारा टोकन जनरेट के उपरान्त निर्धारित समयान्तर्गत यन्त्र क्रय कर बिल अपलोड किया जाता है। कुल टोकन की संख्या 48 पायी गयी, जिसमें सबसे पहला टोकन दिनांक 27.08.2021 को अपलोड हुआ है। परन्तु अभी तक कोई भी सत्यापन नही कराया गया है। निर्देशित किया गया कि यथाशीघ्र उक्त का सत्यापन करा अग्रेतर कार्यवाही सुनिश्चित करें।

- Advertisement -

 उप कृषि निदेशक, सुलतानपुर कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। कृषि भवन के परिसर का बाउण्ड्रीवाल निर्माण कर सुरक्षित कराने की आवश्यकता है। चूँकि यह परिसम्पत्ति ग्रामीण परिक्षेत्र में आती है अतः इसकी अभिरक्षा ग्राम पंचायत एवं क्षेत्र पंचायत से की जा सकती है। खण्ड विकास अधिकारी दूबेपुर को निर्देशित किया जाता है कि स्थलीय निरीक्षण कर उक्त के निर्माण हेतु कार्ययोजना में सम्मिलित करें। कार्यालय का रख-रखाव व साफ-सफाई ठीक नही थी। कार्यालय में कई प्रपत्र इधर-उधर रखे गये थे, जिनकी वीडिंग कराने की आवश्यकता है। निर्देशित किया गया कि कार्यालय की नियमित रूप से साफ-सफाई करायें एवं अभिलेखों का नियमानुसार वीडिंग कराकर सुव्यवस्थित करायें।
 कृषि भवन परिसर के निकट उ0प्र0 भूमि सुधार निगम, कार्यालय स्थित है। निरीक्षण के दौरान उक्त कार्यालय में ताला बन्द पाया गया। पूछने पर अवगत कराया गया कि उक्त कार्यालय में योजनायें संचालित न होने के कारण कार्यालय बन्द है।
 निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया गया। उक्त कार्यालय में कुल 14 कर्मचारी कार्यरत है, जिसमें श्री उमेश चन्द्र, अवर अभियन्ता तथा श्री लव कुमार सिंह, प्रधान सहायक बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित है तथा शेष कर्मचारी उपस्थित पाये गये। उप निदेशक कृषि को निर्देशित किया गया कि उपरोक्त अनुपस्थित कर्मचारियों का स्पष्टीकरण प्राप्त कर अपनी आख्या सहित प्रेषित करें। प्रधान सहायक, श्री जय प्रकाश सिंह अपने पटल पर खाली बैठे थे, कोई कार्य नही किया जा रहा था। पूछने पर इनके द्वारा अवगत कराया गया कि ये बीज ग्राम योजना एवं चिकित्सा प्रतिपूर्ति बिल का कार्य सम्पादित करते है। योजना के बारे में पूछने पर इनके द्वारा कोई सन्तोषजनक उत्तर नही दिया जा सका और न ही वर्तमान में योजना के संचालन व आच्छादन की कोई जानकारी दी जा सकी। इनके कार्य आवंटन से भी यह स्पष्ट है कि यें केवल समय व्यतीत कर रहें है, क्योंकि इन्हें पद के अनुकूल कार्यभार नही दिया गया है, जो कार्य आवंटित है, को इसके बारे में भी समुचित जानकारी नही रखते है। उप निदेशक कृषि को निर्देशित किया जाता है कि इनके कार्य व्यवहार का आकलन कर अधोहस्ताक्षरी को आख्या प्रस्तुत करें।
 कार्यालय में 01 लेखाकार, 02 प्रधान सहायक, 01 वरिष्ठ सहायक व 03 कनिष्ठ सहायक कार्यरत है। इस कार्यालय में कुल 53 प्राविधिक सहायक ग्रुप सी कार्यरत है तथा 17 की नई नियुक्ति हुई है। नये नियुक्त प्राविधिक सहायक ग्रुप सी को अभी नियुक्ति पत्र प्राप्त नही है तथा ब्लाक का आवंटन नही हुआ है, वे स्टेनो कक्ष में उपस्थिति ही लगा रहें है। निर्देशित किया जाता है कि शासन द्वारा नियुक्ति किये जाने तक इन्हें उप निदेशक कार्यालय में प्रत्येक पटल के साथ सम्बद्ध किया जाये ताकि ये कार्यालय के कार्य से परिचित हो तथा शेष प्राविधिक सहायकों को शासन की शीर्ष प्राथमिकता की योजना PM-KISAN में संशोधन हेतु अपनी सेवा दें।
 कृषि विभाग में NFMS के consultents में से कोई उपस्थित नही पाया गया। मांगे जाने पर भ्रमण पजिका नही उपलब्ध करायी जा सकी।
 आकस्मिक अवकाश पंजिका के अवलोकनोपरान्त पाया गया कि उक्त पंजिका अद्यावधिक नही है। निर्देशित किया गया कि यथाशीघ्र आकस्मिक अवकाश पंजिका अद्यावधिक करें। इसके अतिरिक्त उप निदेशक कृषि कार्यालय में संचालित योजनाओं की समीक्षा की गयी।
 वर्तमान वित्तीय वर्ष 2021-22 में पारदर्शी किसान सेवा योजना के अन्तर्गत www.upagriculture.com पोर्टल पर किसानों द्वारा टोकन जनरेट के उपरान्त निर्धारित समयान्तर्गत यन्त्र क्रय कर बिल अपलोड किया जाता है। कुल टोकन की संख्या 48 पायी गयी, जिसमें सबसे पहला टोकन दिनांक 27.08.2021 को अपलोड हुआ है। परन्तु अभी तक कोई भी सत्यापन नही कराया गया है। निर्देशित किया गया कि यथाशीघ्र उक्त का सत्यापन करा अग्रेतर कार्यवाही सुनिश्चित करें।