#सुलतानपुर-#पुलिसडायरी से,#जनपद में हुई #कार्यवाही की देखे #रिपोर्ट।
प्रेस नोट संख्या-349
दिनांक 26/10/2021 जनपद सुलतानपुर
पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में मादक पदार्थ/वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही-
थाना- कोतवाली देहात
थाना- कोतवाली देहात पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी अभियुक्त 1. संजीव कुमार उर्फ सन्जू पुत्र अक्षयलाल उर्फ राजाराम नि0 दूबेपुर थाना को0देहात सुलतानपुर 2. अभि0 सोनू पुत्र दयाराम चौहान नि0- रामपुर हनुमानगंज थाना को0देहात सुलतानपुर को गिरफ्तार कर सम्बन्धित न्यायालय भेजा गया ।
थाना कादीपुर
थाना कादीपुर पुलिस द्वारा 02 नफर वारंटी अभियुक्त 1.सफीक उल्ला उर्फ बबलू पुत्र मोहम्मद हनीफ नि0 बझौवा गोपालपुर 2. नहनकु रामपाल पुत्र राम अंचल यादव निवासी कादीपुर खुर्द थाना कादीपुर सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर संबंधित न्यायालय रवाना किया गया।
थाना जयसिंहपुर
थाना जयसिंहपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 393/21 धारा 419/420/467/468 आईपीसी तथा 60/72 आबकारी अधिनियम से संबंधित अभियुक्त हरिराम विश्वकर्मा पुत्र स्वर्गीय भगवती विश्वकर्मा निवासी विरमलपुर थाना जयसिंहपुर जनपद सुल्तानपुर को मय 296 सीसी अवैध शराब जिसकी कुल धारिता 54 लीटर के साथ गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
थाना-को0नगर
थाना को0नगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 805/21 धारा- 392/411 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्त 1. अमन गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश गुप्ता निवासी- खडुआन 2. सूरज मिश्रा पुत्र इंदल मिश्रा निवासी- धनुपुर थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर को 4000 रु0 के साथ गिरफ्तार किया गया ।
151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना- लम्भुआ से 09, थाना को0देहात से 05, थाना करौंदीकला से 06, थाना धम्मौर से 02, थाना दोस्तपुर से 01, थाना कुड़वार से 02, थाना गोसाईगंज से 03, थाना मोतिगरपुर से 01, थाना को0नगर से 02 कुल 31 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
#Sultanpur-#डीएमरवीशगुप्ता द्वारा #खरीफफसल धान की स्वयं अपने #हाथोंसेकटिंग कर किया गया #शुभारम्भ।
थाना लम्भुआ व स्वाट पुलिस टीम द्वारा 04 नफर वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चलाये जा रहे अपराध एंव अपराधियों तथा जिला बदर अपराधियों के विरूद्ध अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक महोदय एवं क्षेत्राधिकारी लम्भुआ महोदय के निर्देशन मे व प्रभारी निरीक्षक नर्वदेश्वर तिवारी के नेतृत्व मे थाना लम्भुआ की संयुक्त पुलिस टीम के द्वारा तथा स्वाट टीम सुलतानपुर के द्वारा थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 486/2021 धारा 392/411/506 भा0द0वि व मु0अ0सं0 496/2021 धारा 392/506 भा0द0वि में मुखबिर खास की सूचना पर हाईवे के पास स्थित बाग बहद ग्राम मुरली के पास से लूट के माल के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसमे प्रकाश में आये अभियुक्त 1. हर्ष उपाध्याय उर्फ सौरभ पुत्र राधेश्याम नि0 पुरैना चन्द्रभान थाना लम्भुआ सुलतानपुर 2. संतोष पाल उर्फ आशुतोष पुत्र संतराम नि0 हरदासपुर थाना चांदा जिला सुलतानपुर, 3. अमन गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश गुप्ता नि0 खडुवान थाना लम्भुआ सुलतानपुर. 4. सूरज मिश्रा पुत्र इन्दल मिश्रा नि0 धनूपुर थाना लम्भुआ सुलतानपुर जिसमें अभियुक्त हर्ष उपाध्याय उर्फ सौरभ उपाध्याय के पास से एक अदद तमंचा 12 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ जिसके आधार पर थाना लम्भुआ पर मु0अ0सं0 517/2021 धारा 3/25ए एक्ट पंजीकृत किया गया तथा घटना में प्रयुक्त दो अदद मोटरसाईकिल को भी अन्तर्गत धारा 207 एम0वी0 एक्ट के तहत सीज किया गया।
नाम पता गिरफ्तार अपराधी –
- हर्ष उपाध्याय उर्फ सौरभ पुत्र राधेश्याम नि0 पुरैना चन्द्रभान थाना लम्भुआ सुलतानपुर
- संतोष पाल उर्फ आशुतोष पुत्र संतराम नि0 हरदासपुर थाना चांदा जिला सुलतानपुर,
- अमन गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश गुप्ता नि0 खडुवान थाना लम्भुआ सुलतानपुर.
- सूरज मिश्रा पुत्र इन्दल मिश्रा नि0 धनूपुर थाना लम्भुआ सुलतानपुर
गिरफ्तारी का स्थान – हाईवे स्थित बाग बहद ग्राम मुरली
बरामदगी–
एक अदद देसी तमंचा 12 बोर, एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर, दो अदद मो0साईकिल सीजशुदा अन्तर्गत धारा 207 एम0वी0 एक्ट
- अभियुक्त हर्ष उपाध्याय के पास से एक अदद तमंचा 12 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद होना
- मु0अ0सं0 486/2021 धारा 392/411/506 भा0द0वि थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर से सम्बन्धित लूट का बचा शेष धन 6000 रूपये अभियुक्त अमन गुप्ता के पास से 3500 रूपया व सूरज मिश्रा के कब्जे से 2500 रूपया कुल 6000 रूपया बरामद हुआ।
- मु0अ0सं0 496/2021 धारा 392/411 भा0द0वि थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर से सम्बन्धित बचा हुआ लूट का धन 4000 रूपया अभियुक्त हर्ष उपाध्याय के कब्जे से व 3600 रूपया अभियुक्त संतोष पाल के कब्जे से कुल 7600 रूपये एक पारदर्शी प्लास्टिक डिब्बे में सील सर्वमोहर मय नमूना मोहर कर बरामद किया गया।
4.मु0अ0सं0 261/2021 धारा 392/411 भा0द0वि थाना चांदा जनपद सुलतानपुर से सम्बन्धित माल 8300 रूपया बरामद होना
5.मु0अ0सं0 805/2021 धारा 392/411 भा0द0वि थाना को0नगर सुलतानपुर से सम्बन्धित माल 4000 रूपया बरामद होना
अभियुक्तगण उपरोक्त के विरूद्ध थाना को0नगर व थाना चांदा पर भी मुकदमा पंजीकृत है जिसका विवरण निम्नवत है–
- अमन गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश गुप्ता नि0 खडुवान थाना लम्भुआ सुलतानपुर मु0अ0सं0 805/2021 धारा 392 भा0द0वि0 थाना को0नगर
- सूरज मिश्रा पुत्र इन्दल मिश्रा नि0 धनूपुर थाना लम्भुआ सुलतानपुर मु0अ0सं0 805/2021 धारा 392 भा0द0वि0 थाना को0नगर
- संतोष पाल उर्फ आशुतोष पुत्र संतराम नि0 हरदासपुर थाना चांदा जिला सुलतानपुर मु0अ0सं0 261/2021 धारा 392 भा0द0वि थाना चांदा
- हर्ष उपाध्याय उर्फ सौरभ पुत्र राधेश्याम नि0 पुरैना चन्द्रभान थाना लम्भुआ सुलतानपुर मु0अ0सं0 261/2021 धारा 392 भा0द0वि थाना चांदा
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
1.व0उ0नि0 दयाशंकर मिश्रा थाना लम्भुआ जनपद सपलतानपुर
2.उ0नि0 नरेन्द्र बहादुर सिंह थाना लम्भुआ जनपद सपलतानपुर
3.हे0का0 पवनेश यादव सर्विलांस टीम जनपद सुलतानपुर
4.हे0का0 समरजीत स्वॉट टीम जनपद सुलतानपुर
- हे0का0 सुनील दुबे थाना लम्भुआ जनपद सपलतानपुर
- का0 विकास सिंह स्वॉट टीम जनपद सुलतानपुर
7.का0 सावेद अहमद थाना लम्भुआ जनपद सपलतानपुर
8.का0 राहुल गिरि थाना लम्भुआ जनपद सपलतानपुर