#सुल्तानपुर/#पुलिस ने तीन #शातिर #चोरों को #चोरी की #मोबाइल के साथ किया #गिरफ्तार।

0 353

- Advertisement -

जनपद-सुलतानपुर दिनांक-03.09.2021

पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही

- Advertisement -

प्रेस-नोट संख्या-297

थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 03 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

थाना कोतवाली नगर
थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर मोबाइल चोरों पर बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए मु0अ0सं0 557/2021 धारा 379/411 आईपीसी से सम्बन्धित 03 नफर अभियुक्तगणों 1. महेश वर्मा पुत्र देवनारायण वर्मा नि0 बिश्ना भैरवपुर 2. राम जन्म वर्मा पुत्र राम सहाय वर्मा नि0 रोहनी खोजगीपुर थाना मोतीगरपुर सुल्तानपुर 3. शोहित सिंह पुत्र विजय बहादुर सिंह नि0 बरुआ शकरवारी थाना दोस्तपुर सुल्तानपुर को पयागीपुर फ्लाईओवर तुराबखानी मोड़ के पास से एक चोरी के मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
उ0नि0 सैयद नासिर उद्दीन
कां0 चंदन यादव
कां0 उमेश यादव
कां0 पंकज पाल

थाना कोतवाली देहात
थाना को0देहात पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी अभियुक्त रमाशंकर कसौधन पुत्र गोकुल प्रसाद नि0- हनुमानगंज, थाना को0देहात, जनपद- सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया ।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना- अखण्डनगर से 02, थाना हलियापुर से 02, थाना कुड़वार से 01, थाना को0नगर से 01, थाना कादीपुर से 08, थाना मोतिगरपुर से 01 कुल 15 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।