#सुल्तानपुर-कूरेभार कस्बे में #प्रधानों ने स्वागत के दौरान #राजाभइया को 2 #तलवार #भेंट कर किया #भब्य स्वागत,देखे पूरी #वीडियो रिपोर्ट।

0 589

- Advertisement -

सुलतानपुर जनपद में, विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जहां सभी दल अपनी गोटी बिछाने पर लगे हैं वही जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदेश में अपने पार्टी के जनाधार को बढ़ाने और सत्ता में आने के लिए पूरे प्रदेश में दौरे पर लगे ।

- Advertisement -


#सुल्तानपुर-कूरेभार कस्बेमें प्रधानों ने स्वागत के दौरान #राजाभइया को दो #तलवार #भेंटकर किया #भब्य स्वागत

उसी कड़ी में प्रथम चरण के दौरान 31 अगस्त मंगलवार को 10.30 बजे अपने पूरे लाव लश्कर के साथ प्रतापगढ़ अमेठी रायबरेली होते हुए सुलतानपुर शहर पहुंचे जहां 400केवी गेस्ट हाउस पहुंच कर मीडिया से मुखातिब हुए अयोध्या की तरफ कटका खानपुर होते हुए कूरेभार ब्लाक के समीप बने मंच पर पहुंचे जहां स्वागत करने के लिए प्रधान सूर्य प्रकाश सोनू सिंह,प्रधान राजेश सिंह प्रधानप्रतिनिधि मनोज सिंह, प्रधानप्रतिनिधि अमर सिंह,प्रधान सन्दीप कुमार समेत तमाम Bdc, प्रधानों व क्षेत्रीय लोगो ने मिल कर उनका भव्य स्वागत कर 21 किलो की माला और दो तलवार भेट कर भब्य स्वागत किया। आयोजन में मीडिया से मुखातिब होते हुए राजा भैया ने कहा कि उनकी पार्टी किसी जाति वर्ग संप्रदाय की पार्टी ना हो करके पूरा संपूर्ण जनमानस की पार्टी है और हम जीतने के लिए लड़ेंगे जनता के ज्वलंत मुद्दे हमारी पार्टी के मुद्दे बनेंगे उन्हीं के आधार पर हम जनता के सामने अपना पक्ष रखेंगे हमारी पार्टी लगभग सौ सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

#सुल्तानपुर-#हवस का शिकार बनाने में नाकाम होने पर #कामान्धयुवक ने नाबालिग लड़की को घरमे #गलादबाकर की हत्या,बड़े बॉक्स में बंदकर हुआ फरार।

पूरी खबर की देखे वीडियो रिपोर्ट, अपडेट खबरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब, फॉलो करें kdnews6,kdnews up का ट्विटर अकाउंट व फेसबुक पेज @kdnews को करे फॉलो।


#सुल्तानपुर-#नाबालिगलड़की से #छेड़खानी में #असफल होनेपर #कामान्धयुवक ने घरमे #गलादबाकर की हत्या,बॉक्स में बंदकर हुआ फरार।

#सुल्तानपुर-#गुंडा विहीन #कुंडा करो ऐसा #कल्याणजी ने कभी नही कहा यह #भ्रांति है-#राजाभइया।#चुनावी #संकल्पयात्रा के दौरान की #प्रेसवार्ता।खुल कर बताई बातें।

पूरी खबर की देखे वीडियो रिपोर्ट, अपडेट खबरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब, फॉलो करें kdnews6,kdnews up का ट्विटर अकाउंट व फेसबुक पेज @kdnews को करे फॉलो।


#सुल्तानपुर-#गुंडा विहीन #कुंडा करो ऐसा #कल्याणजी ने कभी नही कहा यह #भ्रांति है-#राजाभइया।