#सुल्तानपुर-#काफीजद्दोजहद के बाद #जारीकियास्पष्टीकरण पत्र,#सपाविधायकअबरारअहमद का #ठाकुर #ब्राह्मणों के ऊपर #आपत्तिजनकबयान।
खबर सुल्तानपुर
काफी किरकिरी होने के बाद सपा विधायक अबरार अहमद ने जारी किया स्पष्टीकरण पत्र,कहा मेरे विरोधियों द्वारा मेरे वीडियो को एडिट करके मीडिया में चलाया जा रहा, और मैने अपने राजनैतिक कैरियर में कभी किसी को जाति सूचक शब्द नही बोला है मेरे विरोधियों द्वारा मेरे खिलाफ साजिश की जा रही है ठाकुर ब्राह्मणों के ऊपर आपत्तिजनक बयान के बाद चर्चा में आये विधायक अबरार अहमद बीते दिन एक शख्स से बात करने के दौरान मीडिया को भी अपशब्द कहते नही चूके,अपने द्वारा दिये गए बयान को मजाक की संज्ञा दी कहा मै जो भी कहा मजाक में सवाल ऐ उठता है कि अपने सम्वोधन के समय मंच से अमर्यादित बयान दे कर किस तरह बचना चाहते है विधायक अबरार अहमद कि सब स्पष्टीकरण में अंकित है जब कि अभी हाल ही में भाजपा विधायक, सांसद को अय्यास बताने वाले विधायक आज एडिट करके बीडियो चलाने की बात कह रहे है। फिलहाल अबरार अहमद द्वारा दिये गए बयान को लेकर सूबे की सियासत का पारा गर्म है समाजवादी पार्टी का शीर्ष नेतृत्व जबाब देने में विफल नजर आ रहा है। और बिपक्षी पार्टीयों को बैठे बिठाये विधायक अबरार अहमद के अमर्यादित बयान पर मुद्दा मिल गया है।
#Sultanpur-पूर्व #सपाविधायक #संतोषपांडेय ने #अबरार के बयान पर #जताईआपत्ति।
#Sultanpur-विरसिंहपुर स्थित #100शैय्यायुक्त #अस्पताल में जल्द ही नियुक्त होंगे #विशेषज्ञडाक्टर व #तकनीकीस्टाफ-#सांसदमेनकागांधी।
#Sultanpur-#प्रदेश की #टॉपटेनसूची में पहुंचा #सुल्तानपुर, जिले में बल्दीराय रहा #अव्वल।