#Sultanpur-#प्रख्यातकत्थकनृत्यांगनासोनीचौरसिया का #प्राथमिकविद्यालय हुआ #भव्यस्वागत।
प्रख्यात कत्थक नृत्यांगना सोनी चौरसिया का हुआ भव्य स्वागत
लम्भुआ । वाराणसी से लखनऊ जाते समय स्केटिंग दल व उसके नेतृत्वकर्ता सोनी चौरसिया प्रख्यात कत्थक नृत्यांगना का प्राथमिक विद्यालय मुरली लम्भुआ में भव्य स्वागत किया गया विद्यालय की बालिकाओं ने रोली चंदन टीका लगाया विद्यालय के प्रधानाध्यापक रणवीर सिंह ने बुके भेंटकर सम्मानित किया बच्चों द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मिशन शक्ति , पढ़ी लिखी लड़की, रोशनी है घर की ,सोनी मैम आगे बढ़ो हम आपके साथ हैं , साक्षरता अभियान चलाना है, बेटी को साक्षर बढ़ाना है आदि स्लोगन दफ्तीयों पर लिखकर ब्रांड एंबेसडर सोनी चौरसिया का हौसला अफजाई किये उन्होंने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है सभी बच्चे खूब पढ़ें खूब खेलें नाश्ता में खूब चना व गुड़ का सेवन करें अपने माता-पिता का चरण वंदन अवश्य करें स्कूल से घर लौट कर अपने सामान व्यवस्थित रखें एक अच्छे संस्कारवान देश के नागरिक बनें उन्होंने शिक्षकों से भी नैतिक मूल्यों पर आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने को कहा बच्चों को स्केटिंग का विडियो भी दिखाया। विद्यालय के छात्र नवनीत प्रजापति ने बालिका शिक्षा पर प्रश्न भी किया जिसका समाधान अतिथि महोदय ने किया। उन्होंने विद्यालय के बच्चों व शिक्षकों का बहुत आभार व्यक्त किया इस अवसर पर प्रधानाध्यापक रणवीर सिंह प्रीति सिंह सुजीत पाण्डेय श्वेता सिंह आदि उपस्थित रहे।
#Sultanpur-#कोर्ट में #नगरपालिकाचेयरमैन के पति #अजयजायसवाल ने किया #सरेंडर,मिली सशर्त #अंतरिमजमानत।