#Sultanpur-#दिव्यांगजन #निःशुल्कचिकित्सा व #उपकरण हेतु 30 #सितम्बर तक करें #रजिस्ट्रेशन।

0 221

- Advertisement -

दिव्यांगजन निःशुल्क चिकित्सा व उपकरण हेतु 30 सितम्बर तक करें रजिस्ट्रेशन।

सुलतानपुर 13 सितम्बर/ जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ने जनपद सुलतानपुर के सर्व साधारण को एतत्द्वारा सूचित किया है कि दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा शून्य से 05 वर्ष तक के ऐसे बच्चे जिनको कान से सुनाई नही देता उन बच्चों में आॅपरेशन के माध्यम से उच्च तकनीक की सुनने की मशीन, जिसकी कीमत रू0 6.00 लाख है को निःशुल्क लगवाने हेतु तथा शून्य से 24 वर्ष तक के पोलियों से ग्रसित बच्चें/युवक जिनके घुटनों का आॅपरेशन कर पेैर सीधा किया जाना हो, को पोलियों करैक्टिव सर्जरी (शल्य चिकित्सा योजना) के अन्तर्गत निःशुल्क चिकित्सा कराये जाने हेतु इच्छुक दिव्यंागजन अपना रजिस्ट्रेशन दिनांक 30.09.2021 तक अनिवार्य रूप से जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कार्यालय, कक्ष सं0 21, विकास भवन, सुलतानपुर में सम्पर्क कर करवाना सुनिश्चित करें।

- Advertisement -

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

#अंशिकाउपाध्याय का एक और #गीत #जबरदस्त हुआ #वायरल,काहे लोगवा देते गारी बता दा #बबुआ। #वायरलवीडियो

अपडेट खबरो के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


#अंशिकाउपाध्याय का एक और गीत #जबरदस्त हुआ #वायरल,काहे लोगवा देते गारी बता दा #बबुआ। #वायरलवीडियो

#Sultanpur-#डीएम व #एसपी द्वारा #वाटरलेबलमशीन को #इण्डियाबुकआफरिकार्ड में नाम #दर्ज होने पर #शिवम को किया गया #सम्मानित।