#Sultanpur-पूर्व #सपाविधायक #संतोषपांडेय ने #अबरार के बयान पर #जताईआपत्ति।

0 320

- Advertisement -

पूर्व सपा विधायक संतोष पांडेय ने अबरार के बयान पर जताई आपत्ति

सुल्तानपुर
सपा विधायक अबरार अहमद के द्वारा ब्राह्मण और क्षत्रिय समाज के लिए की गई अशोभनीय टिप्पणी से सपा के पूर्व विधायक संतोष पांडे ने भी अबरार अहमद के बयान को गलत करार दिया। उन्होंने कहा कि इसौली विधायक अबरार अहमद का ब्राह्मण और क्षत्रिय समाज को लेकर दिया गया बयान घोर निंदनीय है। उनका बयान यह दर्शाता है यह मानसिक रूप से अस्वस्थ हो चुके हैं जिससे ब्राह्मण और क्षत्रिय समाज में भारी आक्रोश है विगत वर्षों में कई बार इनकी इसी तरह की अनर्गल बयानबाजी से पार्टी को काफी नुकसान हुआ है। यह उनकी मानसिकता हो सकती है समाजवादी पार्टी की कभी नहीं।

- Advertisement -

सपा के पूर्व विधायक संतोष पाण्डेय के बाद पूर्व लोकसभा प्रत्याशी ने की सपा विधायक की निंदा

सुलतानपुर : समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक संतोष पांडेय , पूर्व विधायक शबदर रजा के बाद पूर्व लोकसभा प्रत्याशी शकील अहमद ने भी सपा विधायक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ब्राह्मण और क्षत्रियों के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी के मामले में कड़े शब्दों में निंदा की है। सपा नेता शकील अहमद ने उनके बयान को समाज के लिए घातक बताया है। यह भी कहा है कि इससे समाजवादी पार्टी का कोई लेना देना नहीं है।

इसौली के सपा विधायक के विवादित बोल कांग्रेस ने की निंदा

बोले अभिषेक सिंह राणा भाजपा की चाल से चाल मिला रहे सपा विधायक

सुल्तानपुर – इसौली के सपा विधायक अबरार अहमद के विवादित बयानों पर प्रतिक्रिया का दौर जारी है । ऐसे में कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने सियासी तीर छोड़े है
श्री राणा ने सपा विधायक के बयान की कड़ी आलोचना की है वहीं मुख्यमंत्री रहते मायावती के बयान पर भाजपा के मौन को भी सामने लाकर कर भाजपा का मुखौटा उतारने का प्रयास किया है । यहां जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा भारत के लोकतंत्र में समानता का अधिकार संविधान की सबसे बड़ी पूंजी है । किसी धर्म , जाति के आधार पर किसी की आलोचना , निंदा व अपशब्द इस्तेमाल करना ठीक नहीं है । वह समाजवादी विधायक के बयान की कड़ी आलोचना करते हुए निंदा करते हैं । साथ ही ऐसे सभी बयान देने वाले नेताओं को जनता से डरने की सलाह देते है । जिले में भाजपा के एक बड़बोले नेता के फेस बुकिया बयान अक्सर चर्चा में रहते है । उनके नफरत से भरे बयान पर भाजपा की एफआईआर गैंग का मौन हो जाना आश्चर्य से भरा हुआ है । उन्होंने एक प्रकरण को याद करते हुए कहा मुझे अच्छी तरह याद है भारतीय जनता पार्टी के समर्थन से बनी प्रदेश की बहुजन समाज पार्टी की सरकार में प्रदेश की मुखिया ने आजादी के महानायको में से एक पंडित चंद्रशेखर आजाद को आतंकवादी कहते हुए उनकी व प्रतिमा व पत्थर हटवा दिया था । जिस पर प्रबुद्ध समाज ने कड़ा प्रतिकार जताया था । उस समय भाजपा के नेताओं ने इस प्रकरण पर एक शब्द नहीं बोला था । आज सपा के विधायक अबरार अहमद भाजपा की चाल से चाल मिला रहे हैं । जिस प्रकार भाजपा के नेता धार्मिक कट्टरता और नफरत की राजनीति से प्रदेश में तनाव का माहौल पैदा करते हैं । उसी प्रकार सपा विधायक जातिगत टिप्पणी अपनी नाकामियों को छिपाने में जुटे हैंसमाजवादी पार्टी का ब्राह्मण व क्षत्रिय प्रेम ढकोसला साबित हो रहा है । कांग्रेस पार्टी किसी भी जनप्रतिनिधि व नेता के धार्मिक कट्टरता वाले , जातिगत विद्वेष की भावना से भरे हुए हर बयान की निंदा करती है । यहां प्रमुख रूप से शहर अध्यक्ष नौशाद हुसैन खान बाबा,
नफीस फारुखी, हरीश त्रिपाठी, सुब्रत सिंह सनी, मानस तिवारी, रणवीर सिंह, डीसी पांडेय, शीतला साहू, राजेश श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।
भवदीय
अभिषेक सिंह राणा
अध्यक्ष
जिला कांग्रेस कमेटी सुल्तानपुर

#Sultanpur-विरसिंहपुर स्थित #100शैय्यायुक्त #अस्पताल में जल्द ही नियुक्त होंगे #विशेषज्ञडाक्टर व #तकनीकीस्टाफ-#सांसदमेनकागांधी।