#Sultanpur-#पुलिसडायरी से,#जनपद में हुई #कार्यवाही की देखे #रिपोर्ट
प्रेस-नोट संख्या-313
जनपद-सुलतानपुर दिनांक-18.09.2021
पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही–
थाना गोसाईगंज
गोसाईगंज पुलिस द्वारा अ0सं0 474/2021 धारा 304/342 भा0द0वि0 में वांछित अभियुक्त 1. सुशील कुमार शुक्ला पुत्र राजेन्द्र कुमार शुक्ला निवासी माधवपुर छतौना थाना गोसाईगंज सुलतानपुर को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण उपरोक्त को माधवपुर छतौना पेट्रोल पंल के पास से गिरफ्तार किया गया । पुलिस पार्टी द्वारा अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय सुलतानपुर को भेजा
- अभियुक्त-1. सुशील कुमार शुक्ला पुत्र राजेन्द्र कुमार शुक्ला निवासी माधवपुर छतौना थाना गोसाईगंज सुलतानपुर
4.अपराधिक इतिहास- .
- अ0सं0 474/2021 धारा 304/342 भा0द0वि0
.
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
1 उ0नि0 श्री संजय कुमार यादव
2.का० सौरभ गिल - पीआरडी प्रवीन मिश्रा
2-थाना गोसाईगंज पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी अभियुक्त 1- राधे मल्लाह पुत्र छोटेलाल मल्लाह निवासी जमुरिया टाटियानगर थाना गोसाईगंज जनपद सुल्तानपुर सम्बंधित मु0अ0सं0- 170/ 99 धारा 323/307/ 504 /506 आईपीसी व 2- भोले उर्फ भोलवा उर्फ मोहम्मद रुखसार पुत्र गुल्लू उर्फ मोहम्मद गुलाम निवासी तियरी थाना गोसाईगंज जनपद सुल्तानपुर सम्बंधित मु0अ0 सं0- 989/2005 धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम में गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
थाना कोतवाली नगर
थाना कोतवाली नगर में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 885/2021धारा 379 /411 आईपीसी से सम्बंधित अभियुक्त जय प्रकाश पांडे पुत्र जगदीश प्रसाद पांडे निवासी पूरे पनई बहती कला थाना हैदरगंज जनपद अयोध्या को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना- बंधुआकलां से 01, थाना बल्दीराय से 01, थाना कूरेभार से 04, थाना कादीपुर से 01, थाना लम्भुआ से 05, थाना चांदा से 02,थाना जयसिंहपुर से 02 कुल 16 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
#सुल्तानपुर-#नेशनलदंगलकार्यक्रम में जाते हुए #बाहुबली सांसदबृजभूषणशरणसिंह ने दी #नसीहत। #बंदूक के बल पर आए #तालिबान से सीख लेने की जरूरत।