#Sultanpur-#पुरानीपेंशनबहाली को लेकर #आरपारकीलड़ाई पर #आमादा #संगठन।

0 263

- Advertisement -

कर्मचारी शिक्षक अधिकारी एवं पेंशनर्स अधिकार मंच के प्रधान महासचिव ने पदाधिकारियों में भरा जोश

सुल्तानपुर 30 सितंबर 2021 को पुरानी पेंशन बहाली को लेकर आरपार की लड़ाई पर आमादा सरकारी संगठन पी डब्ल्यू डी स्थित संघ भवन में कर्मचारी शिक्षक अधिकारी एवं पेंशनर्स अधिकार मंच की एक बैठक जनपदीय अध्यक्ष दिलीप कुमार पांडेय के अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का उद्देश्य बैठक के मुख्य अतिथि अधिकार मंच के प्रान्तीय प्रधान महासचिव सुशील त्रिपाठी द्वारा 5 अक्टूबर को जनपद मुख्यालय पर होने वाली मोटरसाइकिल रैली के संबंध में समीक्षा थी। बैठक में मंच के संयोजक इं रामजी गुप्ता ने अवगत कराया कि प्रत्येक विभाग में संपर्क करके कर्मचारियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जा रही है। प्रत्येक विभाग से मांग पत्र से संबंधित 5-5 तख्तियां उपलब्ध कराने के लिए कह दिया गया है। मोटरसाइकिल रैली के रूट के संबंध में उपाध्यक्ष सर्वदेव शुक्ल ने बताया कि दिन में 2:00 बजे से पीडब्ल्यूडी परिसर में सब इकट्ठा होंगे 3:00 बजे से दीवानी चौराहा पोस्ट ऑफिस दरियापुर पंच रस्ता जिला अस्पताल होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय में पहुंचकर 4:00 बजे ज्ञापन दिया जाएगा।मंच के महासचिव हृषिकेश भानु सिंह ने अवगत कराया कि प्रत्येक विकास क्षेत्र से न्यूनतम 200 शिक्षकों को रैली में लाने का लक्ष्य रखा गया है। प्रधान महासचिव सुशील त्रिपाठी ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों से नियमित संपर्क छोटी-छोटी बैठके करते हुए प्रत्येक क्षेत्र से समाचार पत्र सोशल मीडिया पर व्यापक प्रचार प्रसार करते रहने को कहा जिससे कोई भी शिक्षक कर्मचारी अधिकारी संदेश और सहयोग से अछूता न रहे। आज ही कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिम्मेदार सदस्यों ने मिलकर परिषद के अध्यक्ष जंग बहादुर वर्मा के अस्वस्थता के दृष्टिगत इं रामजी गुप्ता वरिष्ठ उपाध्यक्ष कर्मचारी संयुक्त परिषद को जंग बहादुर वर्मा के पुनः सक्रिय होने तक परिषद का कार्यकारी अध्यक्ष चुना। सभी सदस्यों ने उनके मनोनयन पर खुशी व्यक्त की। बैठक में मंच के जिला महासचिव शैलेंद्र श्रीवास्तव ,संयोजक वरि उपाध्यक्ष मुदस्सिर हुसैन ,मुन्ना लाल वर्मा, विजय कोरी ,बेनी माधव ,आशीष श्रीवास्तव ,माता प्रसाद प्रजापति ,चक्रधर तिवारी, नीरज श्रीवास्तव ,विश्व प्रताप सिंह प्रशांत पांडेय ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किए।

- Advertisement -

#सुल्तानपुर-#काफीजद्दोजहद के बाद #जारीकियास्पष्टीकरण पत्र,#सपाविधायकअबरारअहमद का #ठाकुर #ब्राह्मणों के ऊपर #आपत्तिजनकबयान।