#Sultanpur-#कोर्ट में #नगरपालिकाचेयरमैन के पति #अजयजायसवाल ने #सरेंडर,मिली सशर्त #अंतरिमजमानत।
ब्रेकिंग न्यूज:-
कोर्ट में नगर पालिका चेयरमैन के पति अजय जायसवाल ने एससी-एसटी एक्ट व मारपीट समेत अन्य आरोपों से जुड़े मामले में किया सरेंडर,मिली सशर्त अंतरिम जमानत
स्पेशल जज राकेश कुमार यादव की अदालत ने चेयरमैन-पति अजय जायसवाल को अंतरिम जमानत देते हुए आगामी आठ अक्टूबर की सुबह 11 बजे कोर्ट में पुनः आत्मसमर्पण करने का दिया है आदेश
अदालत से जारी हुए वारंट के बाद हरकत में आए चेयरमैन-पति ने आज कोर्ट में किया समर्पण,कई घण्टे रहे कोर्ट कस्टडी में
सूत्रों के मुताबिक अदालत में भी वीआईपी व्यवस्था लेने के जुगाड़ में जुटे चेयरमैन पति अजय जायसवाल को मौजूद अधिवक्ताओं का विरोध व कोर्ट के जरिये संज्ञान लेने के चलते नही चली मनमानी,नतीजतन एक मुल्जिम की तरह ही कोर्ट कस्टडी में घंटों रहे चेयरमैन पति अजय जायसवाल
अभियोगी चंद्र प्रकाश ने दो सितंबर 2020 की घटना बताते हुए कोतवाली नगर में चेयरमैन बबिता जायसवाल,उनके पति अजय जायसवाल,सह आरोपी निर्भय सिंह व अजय सिंह फौजी के खिलाफ दर्ज कराया था मुकदमा
कई पेशियों से आरोपियों के खिलाफ हाजिर होने के लिए कोर्ट से जारी चल रहा था प्रॉसेस,अभियोगी चंद्रप्रकाश के मुताबिक पालिका कार्यालय में सभासदों के साथ बैठे होने के दौरान साजिश के तहत आरोपियों ने की थी चंद्र प्रकाश व अन्य की पिटाई
आरोप के मुताबिक 1.14 करोड़ की अनियमितता के आरोप से जुड़े मामले चेयरमैन व उनके समर्थकों को सभासदों के जरिए सपोर्ट ना मिलने की वजह से रंजिशन वारदात को दिया गया था अंजाम
अब आठ अक्टूबर को अजय जायसवाल को फिर करना पड़ेगा सरेंडर,खड़ा होना पड़ेगा कोर्ट कस्टडी में, अदालत ने दिया है आदेश।
#सुलतानपुर -#भाजपानेता #ओमप्रकाशबजरंगी की #तहरीर पर #सपाविधायक #अबरारअहमद पर #हुआमुकदमादर्ज।