#Sultanpur-#पोषणपंचायत #कार्यक्रम में #महिलाओं को #स्वावलंबी बनाना, #सुरक्षा व #सम्मान तथा उन्हें मिले #न्याय-सुमन सिंह।

0 258

- Advertisement -

राज्य महिला आयोग सदस्य की अध्यक्षता में मिशन शक्ति के अन्तर्गत पोषण पंचायत कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

पोषण पंचायत कार्यक्रम में महिलाओं को स्वावलंबी बनाना, सुरक्षा व सम्मान तथा उन्हें मिले न्याय-सुमन सिंह।

- Advertisement -

                  सुलतानपुर  15 सितम्बर/ मिशन शक्ति के अन्तर्गत पोषण पंचायत कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को जनपद के सदर तहसील सभागार में मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग की सदस्य सुमन सिंह की अध्यक्षता में किया गया।   

उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को स्वावलंबी बनाना, सुरक्षा व सम्मान तथा उन्हें त्वरित न्याय दिलाना है। आज जिस तरह से महिलाएं समाज में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रही हैं, ऐसे में उनकी सुरक्षा का जिम्मा सरकार के कंधों पर है और उसे मूर्त रूप दिया जा रहा है।
राज्य महिला आयोग सदस्य ने कहा कि सरकार द्वारा महिलाओं व बच्चों के लिए विभिन्न योजनाएं, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास तथा प्रोबेशन विभाग द्वारा जनपद में चलाई जा रही हैं, जिनमें पोषण माह, संभव अभियान, THR वितरण, आयुष्मान योजना, आरबीएसके, आरकेएसके, एनसीडी, आशा पेमेंट, मातृत्व स्वास्थ्य, परिवार नियोजन, टीकाकरण एवं बाल स्वास्थ्य, शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रमुख है। इनके संचालन की जिम्मेदारी भी आशा और आंगनबाड़ी के कंधों पर है। उन्होंने कहा कि अगर उपरोक्त कार्यक्रमों का सही ढंग से क्रियान्वयन किया गया, तो महिलाओं एवं बच्चों के पोषण स्तर में ब्यापक रूप से सुधार होगा। उन्होंने कहा कि एक महिला होने के नाते हमारी जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है।
मुख्य अतिथि द्वारा महिलाओं एवं बच्चों में पोषण स्तर में सुधार लाने हेतु सभी उपस्थित लोगों को पोषण शपथ दिलायी गयी। तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा लाभार्थियों में पोषण किट, खाद्यान्न एवं सहिजन व आवला के पौधों का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन पोषण विशेषज्ञ महेन्द्र कुमार शुक्ल ने संचालन करते हुए बाल विकास एवं पुष्टाकार विभाग तथा स्वास्थ्य, पोषण आदि से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी दी गयी।

कार्यक्रम में जिला विकास आधिकारी डाॅ0 डी0आर0 विश्वकर्मा, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल, जिला उद्यान आधिकारी रणविजय सिंह, जिला प्रोबेशन आधिकारी वी0पी0 वर्मा, प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी ऊषा कुमारी सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा आधिकारी डाॅ0 एस0एस0 यादव, समस्त बाल विकास परियोाजना अधिकारी सहित महिला थाना प्रभारी मीरा कुशवाहा, समस्त मुख्य सेविका एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां आदि उपस्थित रहीं।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।


KDNEWS12
#दोबहनों के #भोजपुरीगीत #गाने का हुआ #वीडियोवायरल, जैसी करनी वैसी भरनी- #वायरलवीडियो