#Sultanpur-#पुलिसडायरी से,#ट्रक सहित 23 मृत #गोवंशबरामद समेत #जनपद में की गईं #कार्यवाही की देखे #विस्तृतरिपोर्ट।

0 222

- Advertisement -

प्रेस नोट- 323
जनपद सुलतानपुर दिनांक- 28.09.2021

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक महोदय व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में गो-तस्कर/वांछित/वारण्टी अभियुक्तों के विरुद्ध की गई कार्यवाही

- Advertisement -

01 अदद ट्रक सहित क्रूरतापूर्वक वध कर ले जाए जा रहे 23 राशि मृत गोवंश बरामद

थाना-को0नगर

थाना को0नगर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान मुखबिर खास द्वारा प्राप्त सूचना पर लखनऊ की तरफ से आ रहे गोवंश लदे एक ट्रक नम्बर यूपी 21 सीएन 6117 में क्रूरतापूर्वक वध कर ले जाए जा रहे 23 राशि गोवंश बरामद किया गया। ट्रक चालक मौके से भागने में सफल रहा व खलासी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। जिस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 917/21 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम से संबंधित एक नफर अभियुक्त उमेश चंद्र यादव पुत्र राम उदित निवासी सुल्तानपुर घुघरी थाना सरपतहा जनपद जौनपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

  1. उ0नि0 मुकेश कुमार
  2. हे0कां0 तीर्थ राज शर्मा
  3. कां0 सत्येंद्र कुमार सिंह
  4. कां0 कमलेश कुमार पटेल

थाना-को0नगर
आज दिनांक 28.09. 2021 को थाना को0नगर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 753/21 धारा 363/366/376 आईपीसी, 3/4 पास्को एक्ट व 3(1)5 एससी/एसटी एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त अखिलेश पाल उर्फ सोनू पुत्र अवधेश पाल निवासी सराय अचल थाना को0देहात जनपद सुल्तानपुर को रोडवेज के पास से गिरफ्तार किया गया।

थाना गोसाईगंज
थाना गोसाईगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 473/14 धारा 302/201 आईपीसी से सम्बन्धित 01 नफर वारंटी अभियुक्त सुलताने पुत्र मेघई नि0 रायपट्टी थाना गोसाईगंज जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर सम्बन्धित न्यायालय सुलतानपुर को भेजा गया ।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना- धम्मौर से 01, थाना मोतिगरपुर से 02, थाना को0देहात से 01, थाना कादीपुर से 02, थाना दोस्तपुर से 02 कुल 08 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

#Sultanpur-#जिलाजज,#डीएम व #एसपी ने #जिलाकारागार का किया #औचकनिरीक्षण।