#Sultanpur-पहले से बने #चकरोड पर फिर से #पैसानिकालने का ग्रामीणों ने की शिकायत,फिर रात में#चकरोडकोजोतवाने का #प्रधानपरलगाआरोप,#सीडीओ ने कहा #शुरूहैंजांच।
उत्तर प्रदेश में कुछ नए प्रधान ने कार्यभार संभालते ही गांवों को विकास की तरफ खींचने लगे तो वही कुछ प्रधान जो पिछले कार्यकाल में किये गए कार्य को अपने कार्ययोजना में शामिल कर पैसा खारिज कर अपने विकास में लग गए हैं।यही भर नही जब गांव के ग्रामीणों ने एक चकरोड पर दो बार भुगतान होने की शिकायत जनपद के अधिकारियों से की तो वर्तमान प्रधान पर रातों रात रोटावेटर चला कर जोत देने की शिकायत पत्र थाने से लेकर जनपद के आलाधिकारियों तक दी गई लेकिन मामले को जांच के नाम पर ठंडे बस्ते रखने की कवायद शुरू हो गई। यह मामला सुल्तानपुर जनपद के धनपतगंज विकास क्षेत्र के पिपरी साईंनाथ पुर का है। जहां शिकायतकर्ता आसाराम दूबे ने जिलाधिकारी रवीश गुप्ता और जनपद के तेजतर्रार आईएएस अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स से की है।और आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र के माध्यम से जानकारी दी है कि विकासखंड धनपतगंज ग्राम पिपरी साईनाथ पुर तहसील बल्दीराय थाना कूरेभार जनपद सुल्तानपुर न्यू वर्क आईडी बदल पर एक ही कार्य का दो बार अनियमित भुगतान वर्तमान प्रधान करा रहे हैं।लिखापढ़ी में गांव के पक्की सड़क से पवन दुबे के घर तक मिट्टी की कटाई का कार्य पूर्व प्रधान रेनू द्वारा कराया गया जिसकी वर्क आईडी संख्या समेत दिनांक-21-12-2020 मास्टर रोल की जानकारी दी और पेमेंट 07-01-2020 को निकला गया की जानकारी दी गई ।शिकायतकर्ता आसाराम दूबे ने बताया कि दिनांक 20-01-2021 इसी कार्य को पुनः वर्क आईडी बदलकर वर्तमान प्रधान रमेश वर्मा द्वारा पेमेंट करवाया जा रहा है जिसकी वर्क आईडी संख्या से लेकर मास्टर रोल की जानकारी शिकायती पत्र में दिया। शिकायतकर्ताआसाराम दूबे ने बताया कि मैंने सा शपथ पत्र प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी सुल्तानपुर को जांच कराकर दोषी अधिकारियों एवं प्रधान पर प्रशासनिक कार्यवाही कराने तथा गलत तरीके से लिए पेमेंट की रिकवरी दोषियों से कराई जाय, जांच अभी लंबित होने से जिसके कारण वर्तमान प्रधान का मनोबल बढ़ा हुआ है।आगे शिकायतकर्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 सितंबर की रात में अपनी गलती को छुपाने के लिए प्रधान ने ट्रैक्टर से पक्की सड़क से पवन दुबे के घर को जाने वाली चकरोड को वोट दिया जिसकी सूचना रात में समय लगभग 1:30 पर 112 को दी गई थी मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर की जुताई पर रोक लगा दी सुबह थाना कूरेभार को जाने को कह कर चले गए।सुबह जब थाना दिवस में प्रार्थना देने पहुंचा तो थाना अध्यक्ष व सीओ बल्दीराय ने प्रार्थना पत्र लेने से इनकार कर दिया।इस पूरे प्रकरण पर शिकायतकर्ता आसाराम दूबे ने जानकारी दी।
#Sultanpur-पहले से बने #चकरोड पर फिर से #पैसानिकालने के #आरोप पर #चकरोडकोजोतवाने का भी #प्रधानपरलगगयाआरोप,#सीडीओ ने कहा #शुरूहैंजांच।
वही इस किये कृत्य पर वर्तमान प्रधान के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है ग्रामीणों का कहना है कि समय रहते अगर ठोस कदम सक्षम अधिकारियों द्वारा नहीं लिया गया तो रोड जाम कर धरना के लिए मजबूर होना पड़ेगा और इसकी सूचना सक्षम अधिकारियों एवं जिला अधिकारी को दे दी गई है।
वही इस मामले पर तेजतर्रार आईएएस अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स से जानकारी दी कि शिकायत हुई है जांच में जो भी दोषी होगा उस पर कठोर कार्यवाही की जाएगी, जांच शुरू है।