#सुल्तानपुर-#सांसदमेनकागांधी ने अपने #संसदीयक्षेत्र के #तीनदिवसीयदौरे के पहले दिन कहा कि #मेहंदी और #बाँस की #खेती के लिए #प्रयासरत, मिलेगा #रोजगार।

0 504

- Advertisement -

पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र के तीन दिवसीय दौरे के पहले दिन प्रदेश सरकार के साढ़े 4 वर्ष और खुद के कार्यों की उपलब्धि बताई सांसद मेनका गांधी ने बताया कि उन्होंने अभी तक जनपद के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 64 करोड़ 24 लाख रुपए की लागत से सड़के बनवाई कादीपुर में नवोदय स्कूल की स्थापना की दो नए पुलिस स्टेशन बनवाएं जनपद के लिए मेडिकल कॉलेज की स्थापना की अखंड नगर में राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज खुलवाया।

- Advertisement -


#Sultanpur-#मेंहदी और #बाँसकीखेती के लिए #सांसदमेनकागांधी #जनपद में हुई #प्रयासरत और फिर…

V/O- बताते चलें कि सुल्तानपुर जिला ही एक ऐसा जिला है जहां पर दो ऑक्सीजन के बड़े प्लांट लगाए गए चार तहसीलों में फायर स्टेशन का काम चल रहा है हर जिले में एक कृषि विज्ञान केंद्र होता है लेकिन इस जनपद में दो कृषि विज्ञान केंद्र हो गए ग्रामीण अंचलों में बिजली की समस्या को देखते हुए 700 ट्रांसफार्मरों को अपडेट किया गया कुड़वार में पावर सबस्टेशन बनवाने के लिए कार्य प्रगति पर है इसके अतिरिक्त नगर में भीषण जाम को देखते हुए लगभग 30 करोड़ की लागत से 3 सड़कों के चौड़ीकरण एवं सुंदरीकरण का काम चल रहा है सबसे महत्वपूर्ण एक एफएम सेंटर की स्थापना जल्द हो जाएगी जो पूरे यूपी का सबसे बड़ा टावर वाला एफएम सेंटर होगा जो दिसंबर तक शुरू हो जाएगा उन्होंने यह भी बताया कि जिले का विकास करने के लिए उनके पास कई योजनाएं हैं जिससे लोगों को रोजगार भी मिलेगा उन्होंने प्रदेश सरकार के कार्यों की उपलब्धियों को गिनाते हुए बताया कि अभी तक सरकार द्वारा जनपद में 5 लाख से अधिक किसानों को किसान सम्मान निधि प्राप्त हुई है 978 सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया गया है 426 पंचायत घरों के निर्माण के साथ ही नगर विकास विभाग द्वारा शहरी आवास के 4000 से अधिक निर्माण किए गए सांसद मेनका गांधी ने बताया कि जिले में वह मेहंदी और बॉस की खेती के लिए प्रयासरत हैं जिससे लोगों को रोजगार भी मिल सके।

बाइट- मेनका गांधी (सांसद सुल्तानपुर)।

#सुल्तानपुर- बीते दिनों #ट्रकपलटनेसेगायब हुई #बीयर के मामले में #पुलिस के हाथ लगी #बड़ीसफलता।

अपडेट खबरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


#सुल्तानपुर- बीते दिनों #ट्रकपलटनेसेगायब हुई #बीयर के मामले में #पुलिस के हाथ लगी #बड़ीसफलता।