#सुलतानपुर -#भाजपानेता #ओमप्रकाशबजरंगी की #तहरीर पर #सपाविधायक #अबरारअहमद पर #हुआमुकदमादर्ज।
सुलतानपुर -भाजपा नेता ओमप्रकाश बजरंगी की तहरीर पर सपा विधायक अबरार अहमद के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज। सामाजिक विद्वेष फैलाने की धारा में पंजीकृत हुई एफआईआर। ब्राह्मण और क्षत्रियों को चोर कहने समेत अन्य आपत्तिजनक शब्द कहने पर भाजपा नेता ने जताई थी नाराजगी। समाजवादी पार्टी से जुड़े नेता बयान देने को लेकर बचाव की मुद्रा में। सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा के सुलतानपुर में कार्यक्रम के दौरान विधायक अबरार अहमद ने दिया था आपत्तिजनक बयान।
सुल्तानपुर-समाजवादी पार्टी इसौली विधायक अबरार अहमद पर मुकदमा हुआ दर्ज।
ब्राह्मण क्षत्रियों के खिलाफ अभद्र टिप्पड़ी का शोशल मीडिया पर बीडियो हुआ था वायरल।
पूर्व भाजपा प्रत्याशी ओम प्रकाश पांडेय बजरंगी ने दिया था नगर कोतवाली में तहरीर।
विधायक के बयान से ब्राह्मण क्षत्रियों में आक्रोश व्याप्त का लगाया आरोप।
विधायक के खिलाफ कई संगठन हुए लामबन्द,अभी हाल ही में सपा विधायक ने भाजपा सांसद,विधायक,को बताया था अय्यास हैं।
भाजपा विधायक और पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री ने अबरार के बयान पर जताई आपत्ति
सुलतानपुर : भाजपा विधायक देवमणि द्विवेदी ने सपा पर साधा निशाना। बोले, सपा के बड़े नेताओं की चुप्पी ने दर्शाया अबरार अहमद विधायक के बयान के प्रति मौन समर्थन। समाज को तोड़ने और द्वेष फैलाने का काम करते हैं विधायक अबरार। बसपा के पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री डॉ शैलेंद्र त्रिपाठी ने भी बयान पर जताई आपत्ति। बोले, अमर्यादित और समाज को तोड़ने वाला बयान।
सपा विधायक के खिलाफ शौर्य फाउंडेशन, कोतवाली में दी तहरीर
सुलतानपुर-राजपुताना शौर्य फाउंडेशन ने दी सपा विधायक के खिलाफ कोतवाली में तहरीर।सपा विधायक के विवादित बयान को लेकर कारवाई करने की माँग।ठाकुर और ब्राह्मणों को लेकर सपा विधायक अबरार अहमद ने दिया था विवादित बयान।राजपुताना शौर्य फाउंडेशन के पदाधिकारी प्रणीत सिंह बौद्धिक ने दी तहरीर।