#सुल्तानपुर-ब्लैमेलिंग से परेशान हो कर #मंगलवार को एक #युवक ने खाया #जहर,मौत से पहले यूवक ने बनाया अपना #वीडियो और खोला #राज।

0 1,097

- Advertisement -

सुल्तानपुर में मंगलवार को एक युवक की जहर खाने से मौत हो गई। लेकिन मौत से पहले उसके मोबाइल में मिले वीडियो ने हड़कम्प मचा दिया है। मरने से पहले युवक ने प्रेम प्रसंग के मामले में पड़ोस के रहने वाले युवक पर ब्लैकमेलिंग कर टॉर्चर करने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल करने में जुट गई है।

- Advertisement -


#सुल्तानपुर-#मंगलवार को एक #युवक के #जहर खाने से हुई #मौत,मौत से पहले यूवक ने बनाया #वीडियो और खोला #राज।खबर के अंत मे देखे युवक ने किसको बताया है जिम्मेदार।

वीओ- दरअसल ये मामला है गोसाईगंज थानाक्षेत्र के शरीफपुर सिरवारा गांव का। इसी गांव के रहने वाले पुतुन निषाद नाम के युवक ने मंगलवार को जहर खा लिया,आनन फानन उसे अस्पताल लाया गया जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते मे पुतुन की मौत हो गई। लेकिन पुतुन की मौत से पहले उसके मोबाइल में मिले वीडियो ने जहर खाने की वजह साफ कर दी है। दरअसल मृतक पुतुन का किसी लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी लड़की के साथ मृतक पुतुन का एक वीडियो मोबाइल में था,जिसे पड़ोस के रहने वाले दिनेश उर्फ दिन्नी ने इसके मोबाइल से किसी तरह ले लिया। इसी के बाद दिनेश उर्फ दिन्नी ने उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। पहले 10 हज़ार, फिर 5 हज़ार फिर 25 हज़ार रुपए ब्लैकमेल कर ले लिए। इतना ही नही 16 अगस्त को अपने साथियों के साथ इसकी जमकर पिटाई भी की। इतना ही नही एक जमीन के मामले में भी दिन्नी पुतुन का उधार था, वो पैसे भी नही चुकाए। पिटाई और ब्लैकमेलिंग से आहत पुतुन ने मंगलवार को जहर खा लिया और इलाज के लिये अस्पताल ले जाते समय पुतुन की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने पीड़ित परिजनो की तहरीर और वीडियो के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की बात कह रही है।