#sultanpur-तो #ऑक्सीजन का #खालीसिलेंडर लगा कर #डिलेवरीरूम में #महिला का करने लगे #इलाज,और हो गई #जच्चाबच्चे की #मौत, लगा #आरोप,देखे #रिपोर्ट।

0 358

- Advertisement -

आरोप लग रहा है कि सुल्तानपुर जनपद में मंगलवार को स्वास्थ्यकर्मियों की लापरवाही की चलते एक महिला की मौत हो गई। आरोप यह भी लग रहा है कि डिलेवरी के बाद महिला की तबियत बिगड़ गई और उसे ऑक्सीजन की खाली सिलेंडर ही लगा दिया। महिला की मौत से नाराज परिजनों ने अस्पताल में ही हंगामा शुरू कर दिया, वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह समझा बुझा कर मामला शांत करवाया।

- Advertisement -


#sultanpur-तो #ऑक्सीजन का #खालीसिलेंडर लगा कर #डिलेवरीरूम में #महिला का करने लगे #इलाज,और हो गई #जच्चाबच्चे की #मौत, लगा #आरोप,देखे #रिपोर्ट

वीओ- दरअसल देहात कोतवाली के बैजापुर गांव की रहने वाली मनीता चौधरी की जिला अस्पताल में डिलेवरी हुई थी। आपरेशन के बाद मनीता की तबियत बिगड़ गई, जिसके बाद डॉक्टर ने मनीता को ऑक्सीजन लगाने का निर्देश स्वास्थ्यकर्मियों को दिया। लेकिन लापरवाह स्वास्थ्य कर्मियों ने भरा सिलेंडर के बजाय ऑक्सीजन का खाली सिलेंडर ही मनीता को लगा दिया और चलते बने। थोड़ी ही देर बाद मनीता की तबियत और बिगड़ गई । परिजनों ने जब ऑक्सीजन सिलेंडर का मीटर देखा तो उसमें ऑक्सीजन जीरो बता रहा था, देखते ही देखते परिजनों के सामने ही मनीता ने दम तोड़ दिया। मौत होते ही परिजनों ने स्वास्थ्यकर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह पीड़ित परिजनों को समझा बुझा कर शांत करवाया, तब जाकर स्थिति सामान्य हो सकी। फिलहाल इस मामले में महिला अस्पताल का कोई अधिकारी कर्मचारी बोलने को तैयार नही।देखे पूरी रिपोर्ट।

#सुल्तानपुर-#काफीजद्दोजहद के बाद 24 दिन बाद #रीपोस्टमार्टम के लिए भेजी गई #मृतकशिवांकपाठक का शव।#आखिरकार अब #उठेगा #मौत से #पर्दा?

पूरी खबर की देखे वीडियो रिपोर्ट, अपडेट खबरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब, फॉलो करें kdnews6,kdnews up का ट्विटर अकाउंट व फेसबुक पेज @kdnews को करे फॉलो।


#सुल्तानपुर-#काफीजद्दोजहद के बाद 24 दिन बाद #रीपोस्टमार्टम के लिए भेजा गया #मृतकशिवांकपाठक का शव।